गंगतोक : सरकारी संपत्तियों के रखरखाव पर ध्यान देना जरूरी : चामलिंग

गंगतोक : शहर के मिंतोगांग स्थित कार्यालय में सिक्किम डेमाक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के विधायक दल की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं दलीय अध्यक्ष पवन चामलिंग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान विधानसभा में स्यारी केन्द्र से एसकेएम के विधायक कुंगा नीमा ने भोटिया-लेप्चा विरोधी के अलावा शेर्पा समुदाय को भ्रमित करने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 4:10 AM
गंगतोक : शहर के मिंतोगांग स्थित कार्यालय में सिक्किम डेमाक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के विधायक दल की बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं दलीय अध्यक्ष पवन चामलिंग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान विधानसभा में स्यारी केन्द्र से एसकेएम के विधायक कुंगा नीमा ने भोटिया-लेप्चा विरोधी के अलावा शेर्पा समुदाय को भ्रमित करने वाला प्राइवेट प्रस्ताव पेश किया था.
उसकी एसडीएफ के विधायक दल ने निंदा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने 32 दिवसीय सिक्किम भ्रमण के दौरान सड़कों के निर्माण कार्य का देखरेख ठीक से करने, राज्य में सृजित सरकारी संपत्तियों, भवनों और धरोहरों के रख-रखाव के काम पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने विधानसभा अधिवेशन में पारित विभिन्न जमीन और अन्य विधेयकों की रचना में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने को लेकर सदस्यों को चेताया.
बैठक के दौरान राज्य सरकार की ओर से लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी. इसमें प्रत्येक चुनाव क्षेत्र के 500 परिवारों को हाउस अपग्रेडेशन सहायता की पहली किश्त 15 हजार रुपये दिये जाने, प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में जनता की मांगों के अनुसार सीआइ शीट का वितरण करने, बाजार इलाकों में भी विभिन्न सुविधाओं को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
इनके अलावा गंगतोक बाजार के विभिन्न साइटों के ग्राउंड रेंट और वर्टिकल एक्सटेंशन रेगुलराइजेशन शुल्क प्रणाली कम किये जाने, राज्य के पंजीकृत साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थाओं (क्लबों) के ग्रेड प्रथम को वार्षिक पांच लाख रुपये और ग्रेड द्वितीय को तीन लाख रुपये अनुदान दिये जाने का फैसला लिया गया है.