बालुरघाट : भाजपा समर्थकों ने प्रशासनिक भवन का किया घेराव
सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन नगरपालिका में फर्जीवाड़े के छानबीन की मांग बालुरघाट : बालुरघाट जिला प्रशासनिक भवन का घेराव कर सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोधकर धरना-प्रदर्शन किया. उनकी प्रमुख मांगों में समय पर नगरपालिका चुनाव, नगरपालिका चेयरमैन व दो पार्षदों के खिलाफ सोशल मीडिया पर करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा के छानबीन […]
सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन
नगरपालिका में फर्जीवाड़े के छानबीन की मांग
बालुरघाट : बालुरघाट जिला प्रशासनिक भवन का घेराव कर सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोधकर धरना-प्रदर्शन किया. उनकी प्रमुख मांगों में समय पर नगरपालिका चुनाव, नगरपालिका चेयरमैन व दो पार्षदों के खिलाफ सोशल मीडिया पर करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा के छानबीन की मांग शामिल है.
जिला प्रशासनिक भवन के सामने धरना देने के बाद भाजपा प्रतिनिधि दल ने सदर महकमा शासक ईशा मुखर्जी को ज्ञापन सौंपा. पूरे कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार , महासचिव बापी सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.
भाजपा जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने बताया कि आंतक के माहौल में पंचायत चुनाव आयोजित हुआ. मारपीट, बमबारी व कई हत्याएं इस पूरे चुनावी प्रकिया को कलंकित किया है.
अब सामने बालुरघाट नगरपालिका चुनाव है. नगरपालिका चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष करवाने के लिए जिला भाजपा की ओर से मांगें रखी गयी है. साथ ही बालुरघाट नगरपालिका चेयरमैन राजेन शील समेत दो पार्षदों शंकर दत्त एवं देवजीत रुद्र के खिलाफ करोड़ो रुपए के फर्जीवाड़े के आरोप की छानबीन की मांग की गयी.
जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे आरोपोंमें फंसाया जा रहा है. इसपर रोक लगनी चाहिए. इन मांगों पर जिला भाजपा ने धरना व विरोध प्रदर्शन के बाद सदर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा.