मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म

सिलीगुड़ी : अपना पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता वापस लौट गयीं. हालांकि उन्हें कोलकाता लौटने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान के लिए आधा घंटा अधिक इंतजार करना पड़ा. मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 4:27 AM
सिलीगुड़ी : अपना पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा खत्म कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता वापस लौट गयीं. हालांकि उन्हें कोलकाता लौटने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान के लिए आधा घंटा अधिक इंतजार करना पड़ा.
मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या से निकलकर घोषपुकुर होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए निकलीं. उन्हें तीन बजे के विमान से बागडोगरा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी थी. उनके विमान में लगभग आधे घंटे की देरी हुई.
करीब 3:40 बजे मुख्यमंत्री के विमान ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के दौरान अधिकांश समय सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में ही रहीं. सिलीगुड़ी में हालांकि उनका कोई कार्यक्रम नहीं था. वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कूचबिहार जिले के मेखलीगंज गयी हुई थीं.
वहीं उन्होंने कूचबिहार जिले के अधिकारियों को लेकर एक प्रशासनिक बैठक की. उसके बाद अगले दो दिनों तक उन्होंने जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार जिले के प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को लेकर उत्तरकन्या में बैठक की. उनका यह दौरा काफी तूफानी रहा.
उन्होंने उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक के अलावा चाय सलाहकार समिति की एक बैठक भी की. इस बैठक में चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए कई निर्णय लिए गये.
अपने पांच दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को उनका कोई कार्यक्रम सिलीगुड़ी में नहीं था. वह दोपहर तक उत्तरकन्या में ही रुकी रहीं. उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वह करीब 2 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयीं. बागडोगरा एयरपोर्ट उनको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी.
मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर अलीपुरद्वार के विधायक तथा एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, नांटू पाल, काजल घोष आदि गये. मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही रुद्रनाथ भट्टाचार्य से बातचीत की. उन्होंने रुद्रनाथ को अस्पतालों को और बेहतर तरीके से चलाने की सलाह दी. उन्होंने अन्य तृणमूल नेताओं को भी बेहतर तरीके से जनता के हित के लिए कार्य करने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version