कालचीनी : तेंदुए के तीन शावक मिले
कालचीनी : चुआपाड़ा चाय बागान के 7 नंबर सेक्शन के नाले में तेंदुए के तीन शावक मिले. घटना से इलाके में हलचल मच गया. शनिवार को काम के लिए बागान पहुंचे श्रमिकों ने बच्चों को देखकर पाना रेंज में इसकी सूचना दी. वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों पर निगरानी रख रहे हैं. इसे लेकर श्रमिक […]
कालचीनी : चुआपाड़ा चाय बागान के 7 नंबर सेक्शन के नाले में तेंदुए के तीन शावक मिले. घटना से इलाके में हलचल मच गया. शनिवार को काम के लिए बागान पहुंचे श्रमिकों ने बच्चों को देखकर पाना रेंज में इसकी सूचना दी. वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों पर निगरानी रख रहे हैं. इसे लेकर श्रमिक मुहल्ले में आतंक का माहौल है. वनकर्मियों का कहना है कि रात में मादा तेंदुआ आकर इन बच्चों को ले जा सकती है. किसी को भी शावकों के पास जाने से मना किया गया है.