माउंट एवरेस्ट पर 8 बार चढ़ाई करनेवाले पेम्बा शेरपा लापता
दार्जिलिंग. माउंट एवरेस्ट पर आठ बार चढ़ाई करनेवाले पेम्बा शेरपा कराकोरम क्षेत्र में 7,672 मीटर ऊंचे ससेर कांगड़ी पहाड़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद एक पर्वतारोही टीम के साथ लौटते समय लापता हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दार्जिलिंग के रहनेवाले पर्वतारोही शेरपा शुक्रवार को एक हिमदरार में गिर गये. पेम्बा की पत्नी ने […]
दार्जिलिंग. माउंट एवरेस्ट पर आठ बार चढ़ाई करनेवाले पेम्बा शेरपा कराकोरम क्षेत्र में 7,672 मीटर ऊंचे ससेर कांगड़ी पहाड़ी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद एक पर्वतारोही टीम के साथ लौटते समय लापता हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दार्जिलिंग के रहनेवाले पर्वतारोही शेरपा शुक्रवार को एक हिमदरार में गिर गये.
पेम्बा की पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि 13 जुलाई से परिवार के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई थी. अपने पति को दोबारा देखने के लिए वह किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही हैं. उन्होंने बताया : पिछले शुक्रवार तिब्बत पुलिस के एक प्रतिनिधि ने खबर दी थी पेम्बा शेरपा लापता हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक तिब्बत पुलिस की एक टीम ने रविवार सुबह घटनास्थल पर तलाशी शुरू की. दार्जिलिंग प्रशासन भी घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है.