वर्तमान अध्यक्ष का वाममोरचा ने पत्ता काटा
जलपाईगुड़ी: आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 37 सीटों के लिए वाममोरचा ने उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष दिप्ती दत्त का नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं है. इसे लेकर माकपा के भीतर ही कई तरह की बातें उठने लगी हैं. साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति के […]
जलपाईगुड़ी: आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 37 सीटों के लिए वाममोरचा ने उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष दिप्ती दत्त का नाम उम्मीदवारों की सूची में नहीं है. इसे लेकर माकपा के भीतर ही कई तरह की बातें उठने लगी हैं. साथ ही जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए वाम घटक दलों के बीच भी तालमेल अभी पूरा नहीं हो पाया है. कई घटक दल इसे लेकर नाराज दिख रहे हैं.
हालांकि माकपा का दावा है कि सबकुछ ठीक कर लिया जायेगा. माकपा ने वाम एकता पर ही जोर दिया है. दूसरी ओर घटक दल के नेता खुश नहीं दिख रहे हैं. जिला परिषद की 37 सीट में माकपा 28 सीट पर अपना उम्मीदवार उतार रही है. आठ सीट आरएसपी एवं एक सीट फारवर्ड ब्लाक को दिया गया है. दिप्ती दत्ता को उम्मीदवार नहीं बनाने के पीछे माकपा नेताओं का कहना है कि वह तीन बार उम्मीदवार हो चुकी हैं.
पार्टी के नियम के अनुसार उन्हें चौथी बार उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. दूसरी ओर दिप्ती दत्ता का कहना है कि पारिवारिक समस्या के कारण वह समय नहीं दे पा रही थी. उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से वह खुश हैं.