8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयगांव: हाथी के हमले में पांच घर क्षतिग्रस्त

जयगांव : हाथी के हमले से प्राण बचाने के लिए अब दलसिंगपाड़ा, गोपाल बहादुर बस्ती के निवासी वन कार्यालय के रेंज ऑफिस में शिविर बनाकर निवास करने की सोच रहे हैं. हाथियों के हमले से कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा, गोपाल बहादुर बस्ती के निवासी त्रस्त हो गये हैं. मंगलवार की अहले सुबह बक्सा जंगल से […]

जयगांव : हाथी के हमले से प्राण बचाने के लिए अब दलसिंगपाड़ा, गोपाल बहादुर बस्ती के निवासी वन कार्यालय के रेंज ऑफिस में शिविर बनाकर निवास करने की सोच रहे हैं. हाथियों के हमले से कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा, गोपाल बहादुर बस्ती के निवासी त्रस्त हो गये हैं.
मंगलवार की अहले सुबह बक्सा जंगल से एक हाथी निकलकर गांव में प्रवेश किया व पांच घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
हाथी ने हमला कर घरों में रखे खाद्यानों को चट कर गया. निवासियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. ग्रामीणों का आरोप है कि वन कार्यालय से कोई भी कर्मी हाथी के हमले से बचाव के लिये कभी नहीं पहुंचते हैं. जब हाथी बर्बाद कर चला जाता है तो दूसरे दिन वन विभाग के कर्मी पहुंचते हैं.
हाथी के हमले में राकेश विश्वकर्मा, गणेश छेत्री, जनका राई, कमली मंगर आदि का घर तहस-नहस हो गया. गांववालों ने आरोप लगाया है कि वन कार्यालय से उन्हें मुआवजा भी नही मिलता है. कभी-कभी किसी को मामूली रकम दी जाती है. कभी-कभी तो वन कार्यालय में मुआवजे का फॉर्म ही नहीं है. इसलिए ग्रामवासी अब अपनी सुरक्षा के लिए रेंज कार्यालय में ही शिविर बनाकर रहने की सोच रहे हैं. जिससे उनकी हिफाजत हो सके.
नागराकाटा में भी दंतैल हाथी ने मचाया तांडव
नागराकाटा : एक दंतैल हाथी ने बीते रात को नागरकाटा के गांवों में तांडव मचाते हुए चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना अपर केलाबाड़ी बस्ती और बानरहाट थाना क्षेत्र के देवपाड़ा बस्ती इलाके में हुयी है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात अपर केलाबाड़ी बस्ती के नजदीक स्थित डायना जंगल से एक दंतैल हाथी गांव में घुसकर हमला करते हुए पहले अपर केलाबाड़ी बस्ती निवासी किशोर बानिया के घर पर हमला कर दिया.
पीड़ित के घर के दीवार को हाथी ने गिरा दिया व अंदर रखे खाद्य सामानों को खा गया. उसके बाद पड़ोसी किसान गोपे छेत्री के घर पर हमला कर दिया. काठ का घर ऊंचा होने के कारण हाथी को यहां कुछ नहीं मिला. खाने के लिए इधर-उधर भटकते हुए सुढ़ से खिड़की को ढ़ूंढ़ने लगता है. नींद खुलने पर गोपे का बेटा ने देखा की विशाल हाथी पास खड़ा है. राजेश ने वहां से किसी तरह भागते हुए प्राण बचाया. राजेश के घर से भागने के बाद हाथी ने उस घर पर भी हमला करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.
उसके बाद अपर केलाबाड़ी के राजेश छेत्री और डायना बस्ती निवासी सुरेश उरांव के घरों पर हमला कर दिया. अपर केलाबाड़ी बस्ती के स्थानीय निवासी एवं शिक्षक भत्त छेत्री ने बताया कि प्रतिदिन इसी तरह गांव में गरीब किसानों के घरों पर हाथी हमला कर रहा है. गांववालों की सुरक्षा के लिए यहां पर वाईल्ड लाईफकर्मी को तैनात करने के लिए डायना टोल गेट बीट ऑफिसर के समक्ष कई बार निवेदन करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें