पालिका की संपत्तियों की खरीद बिक्री करनेवालों की खैर नहीं

दार्जिलिंग : नगरपालिका के संपत्तियों की खरीद-बिक्री करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा. उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगरपालिका चेयरमैन प्रतिभा राई ने कही. चेयरमैन ने कहा कि दार्जिलिंग नगरपालिका के ए से जेड तक और क्यू वान से लेकर एलवी वान आदि विल्डिंगों का नाम दिया गया है. इन मकानों में रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 1:43 AM
दार्जिलिंग : नगरपालिका के संपत्तियों की खरीद-बिक्री करने वालों को नहीं बख्शा जायेगा. उक्त बातें पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगरपालिका चेयरमैन प्रतिभा राई ने कही. चेयरमैन ने कहा कि दार्जिलिंग नगरपालिका के ए से जेड तक और क्यू वान से लेकर एलवी वान आदि विल्डिंगों का नाम दिया गया है. इन मकानों में रहने वाले भाड़ेदार व दुकानदार सभी पालिका के किरायेदार हैं. इसलिए किसी को भी इनके कमरों को बेचने का अधिकार नहीं है.
श्रीमती राई ने कहा कि लगातार यह शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ लोगों द्वारा पालिका के कमरों की खरीद-बिक्री की जा रही है, गैरकानूनी है. ऐसा करने वालों के खिलाफ पालिका कानूनी कार्यवायी करेगी. उन्होंने कहा कि शहर में पालिका का 44 एकड़ जमीन है. जिसका पालिका छानबीन कर रही है. इसके लिए पालिका भूमि सुधार विभाग से मिलकर रिकार्ड निकालने का कार्य कर रही है. पालिका की जमीन पर जितने भी मकान बने हैं, वो लीज के तहत निर्माण किये गये हैं.
नगरपालिका अब इन विषयों पर गंभीरता से विचार कर रही है. चेयरमैन ने कहा कि शहर के साफ-सफाई के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है. जिसके लिये पिछले कुछ दिनों से पालिका की ओर से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने काम किया जा रहा है. सफाई कार्य के लिए फिलहाल पालिका ने अभी 16 गाड़ियों को लगाया है.
कुछ दिनों पहले पालिका ने दो गाड़ियों की खरीद की है. उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालिम्पोंग आगमन पर मुलाकात किया गया था. इस दौरान शहर को साफ-सुथरा रखने के लिये गाड़ियों की मांग की गयी थी. जिसे स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने दो गाड़ियां देने की बातें कही थी. जो दो-चार दिनों के अंदर उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसके लिए चेयरमैन ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version