दिनहाटा : दिनहाटा के भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे एक गांव में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में घुसकर उस पर गोली चलायी गई. इसे लेकर पूरे इलाके में खलबली मच गई. घटना सोमवार रात दिनटाहा एक ब्लॉक के गीतालदह ब्लॉक के दरिबश-2 गांव में घटी. गोली लगने से घायल तृणमूल कार्यकर्ता इमान हुसैन को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि दिनहाटा इलाके में पंचायत चुनाव के पहले से ही तृणमूल के दो गुटों में हिंसक टकराव शुरू हुआ, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया पर उसका भी असर नहीं दिख रहा है. दरिबश-2 गांव की घटना को भी इसी सिलसिले में देखा जा रहा है.
घायल तृणमूल कार्यकर्ता इमान हुसैन ने बताया कि सोमवार रात को करीब साढ़े 11 बजे वह सो रहे थे. तभी तृणमूल के युवा संगठन के कुछ कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे और उन्हें आवाज लगाने लगे. जैसे ही वह जवाब देने के लिए उठे, उन पर हमला बोल दिया गया. मार-पिटाई से वह नीचे गिर गये जिसके बाद उन पर गोली चला दी गई. इसके बाद हमलावर भाग निकले. खून से लथपथ स्थिति में उन्हें रात में ही परिवार के लोगों ने दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में इमान हुसैन की पत्नी भी घायल हुई हैं.
इस घटना के संबंध में युवा कांग्रेस के कूचबिहार जिले के महासचिव तथा दिनहाटा-1 ब्लॉक के अध्यक्ष निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि गीतालदह एक सीमावर्ती इलाका है. वाम मोर्चा और कांग्रेस सरकार के जमाने में भी वहां बीच-बीच में इस तरह की घटनाएं होती रहती थीं. यह घटना भी एक व्यक्तिगत मामला है. इसका कारण तस्कर गिरोहों के बीच आपसी टकराव भी हो सकता है. इस घटना का तृणमूल कांग्रेस तथा तृणमूल युवा कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है.
