11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागराकाटा: चाय श्रमिकों ने किया बागान प्रबंधक का घेराव

नागराकाटा :चाय श्रमिकों को दो माह के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, जबिक गैर श्रमिकों को तीन माह का वेतन बकाया रह गया है. चाय बागान खुला रहने के बावजूद भी श्रमिक बागान में मजदूरी ना मिलने के कारण काम के लिए अन्य जगहों का रूख करने लगे हैं. घर-घर में आर्थिक […]

नागराकाटा :चाय श्रमिकों को दो माह के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है, जबिक गैर श्रमिकों को तीन माह का वेतन बकाया रह गया है. चाय बागान खुला रहने के बावजूद भी श्रमिक बागान में मजदूरी ना मिलने के कारण काम के लिए अन्य जगहों का रूख करने लगे हैं. घर-घर में आर्थिक संकट गहराने लगा है. इस स्थिति में नागराकाटा ब्लॉक स्थित राष्ट्रीय राजर्माग के निकट अवस्थित ग्रासमोड़ चाय बागान में बुधवार को श्रमिकों ने बागान प्रबंधक का घेराव कर विक्षोप प्रर्दशन करने के बाद भी कुछ लाभ नहीं हुआ. उल्टे श्रमिकों को चाय प्रबंधक ने बागान से पद्त्याग करने की खबरें प्राप्त हुयी है.
नागराकाटा ब्लॉक स्थित अवस्थित ग्रासमोड़ चाय बागान में काफी माह से मजदूरी को लेकर प्रबंधक और श्रमिकों के बीच झमेला चल रहा था. इस घटना की जानकारी देते हुए तृणमूल चाय श्रमिक संगठन ग्रसमोड़ यूनिट नेता राजू घले ने बताया कि बागान प्रबंधक के कारण यहां पर विषम परिस्थिति उत्पन हो गयी है. श्रमिकों का मजदूरी तीन माह से बकाया है. अब चाय श्रमिक फोकट में काम नहीं कर सकते हैं. बाद में प्रबंधक स्वयं ही चाय बागान से पद्त्याग कर यहां से चले गए हैं. भाजपा मजदूर संगठन के नेता प्रेम भूजेल ने कहा कि यहां चाय प्रबंधक की कमजोरी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुयी है.
नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल सभापति एवं चाय श्रमिक नेता अमरनाथ झा ने कहा कि ग्रासमोड़ चाय बागान की प्रस्थिति को लेकर हम काफी चिन्तित हैं. हमें आशा है सभी समस्याओं को बातचीत के माध्यम से समाधान किया जाएगा.ग्रसामोड़ चाय प्रबंधक कौशल झा ने बताया कि श्रमिकों की मांगों को मानते हुए मैने पद्त्याग किया है. यदि मेरे यहां से चले जाने से श्रमिकों का भला होता है तो मुझे काफी प्रसन्नता होगी. श्रमिकों तीन माह से मजदूरी बकाया है.
माल महकमा शासक सियाद एन ने कहा कि ग्रासमोड़ चाय बागान की प्रस्थिति के बारे में हमें जानकारी है. 20 जुलाई को माल बाजार श्रम आयुक्त कार्यलय में चाय बागानों की समस्या को लेकर बैठक बुलाए जाने की बातें कही. उन्होंने बताया कि सभा में समस्या को समधान करने का प्रयास किया जाएगा. आर्थिक संकट के कारण चाय बागान में उपचार के अभाव में एक चाय श्रमिक महेश उरांव (65) की मौत होने की बातें कही जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel