ठेकेदार के कार्यालय से 12 लाख नकदी चोरी

रायगंज : रायगंज के सरकारी बस (एनबीएसटीसी) डीपो के विपरीत स्थित एक ठेकेदार के कार्यालय का लॉकर तोड़कर चोरी की घटना घटी है. यह घटना मंगलवार की देर रात घटी है. ठेकेदार प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि लगभग 12 लाख रुपयों की चोरी हुई है, घटनास्थल पर रायगंज थाना पुलिस पहुंचकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 1:24 AM
रायगंज : रायगंज के सरकारी बस (एनबीएसटीसी) डीपो के विपरीत स्थित एक ठेकेदार के कार्यालय का लॉकर तोड़कर चोरी की घटना घटी है. यह घटना मंगलवार की देर रात घटी है. ठेकेदार प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि लगभग 12 लाख रुपयों की चोरी हुई है, घटनास्थल पर रायगंज थाना पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है.
रायगंज शहर के सरकारी बस स्टैंट इलाके में दत्ता इंटरप्राईज नामक ठेकेदार के ऑफिस में बुधवार की सुबह कर्मचारी पहुंचा तो दरवाजा टूटा देखा. अंदर जाकर देखा तो लॉकर खुला पड़ा था. लॉकर से लेबरों के पेमेंट का रुपया गायब था. संगठन के मालिक दुलाल दत्ता ने बताया कि मंगलवार को ही बैंक से रुपए निकालकर ऑफिस में रखा गया था. बुधवार की सुबह विभिन्न कायों के लेबरों को भुगतान करना था. लेकिन ऑफिस पहुंचकर देखा तो दरवाजा टूटा पड़ा है.
लॉकर से 12 लाख रुपए गायब हैं. इंटरप्राइजेज प्रबंधन ने बताया की किसी परिचत ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना पाकर रायगंज थाना आईसी घटनास्थल पर पहुंची. इलाके में कोई सीसी कैमरा नहीं है. इससे घटना से जुड़े लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version