21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने खाली करायी सरकारी जमीन

बागडोगरा :बागडोगरा में बन रहे एशियन हाईवे प्रोजेक्ट के ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस ने जबरिया कब्जा हटाओ अभियान चलाया. काफी लोगों ने ओवर ब्रिज के नीचे जमीन पर कब्जा कर दुकान तथा घर आदि का निर्माण कर लिया है. आज एशियन हाईवे प्रबंधन की ओर से बागडोगरा थाना पुलिस के सहयोग से जबरिया कब्जा […]

बागडोगरा :बागडोगरा में बन रहे एशियन हाईवे प्रोजेक्ट के ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस ने जबरिया कब्जा हटाओ अभियान चलाया. काफी लोगों ने ओवर ब्रिज के नीचे जमीन पर कब्जा कर दुकान तथा घर आदि का निर्माण कर लिया है.
आज एशियन हाईवे प्रबंधन की ओर से बागडोगरा थाना पुलिस के सहयोग से जबरिया कब्जा हटाओ अभियान चलाया गया. किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ आंसू गैस के गोले दागने के लिए विशेष दस्ते की तैनाती की गई थी.
इसके अलावा जल कमान की भी व्यवस्था पुलिस ने कर रखी थी. हालांकि किसी ने भी पुलिस की इस कार्यवाही का विरोध नहीं किया. जिसकी वजह से जबरिया कब्जा हटाओ अभियान शुक्रवार को शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हो गया. मिली जानकारी के अनुसार एशियन हाईवे के दोनों किनारे के साथ-साथ ओवर ब्रिज के नीचे काफी संख्या लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया है. किसी ने घर का निर्माण कर लिया है तो कोई दुकान चला रहा है.
कई बार इन लोगों को जमीन खाली करने की नोटिस दी गई. लेकिन किसी ने भी इस नोटिस पर ध्यान नहीं दिया. उसके बाद बुधवार को एशियन हाईवे प्रबंधन की ओर से माइकिंग करा कर जबरिया कब्जा करने वाले लोगों को जमीन खाली करने के लिए कहा गया. बृहस्पतिवार को भी इस इलाके में विभिन्न स्थानों पर माइकिंग कराई गई. इसका भी किसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
बाध्य होकर एशियन हाईवे प्रबंधन की ओर से आज इस इलाके में पुलिस को साथ लेकर जबरिया कब्जा हटा दिया गय किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी. बागडोगरा थाने के साथ-साथ आसपास के थाने से भी पुलिस के जवान यहां मंगाए गए थे. यहां पर कई ट्रेड यूनियन संगठनों के कार्यालय भी बने हुए थे
इसी वजह से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी जबरिया कब्जा हटाने की कोशिश की गई. तब ट्रेड यूनियन समर्थकों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इसी वजह से आज भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर सरकारी जमीन खाली करा लिया गया.
किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. पुलिस ने बताया है कि इतनी तैयारी को देखते हुए किसी ने भी बाधा देने की हिम्मत नहीं की. पुलिस का कहना है कि आगे से किसी को भी जबरिया कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे.
दूसरी तरफ इस जमीन पर दुकान लगाने वालों ने अपने लिए पुनर्वास की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि छोटी मोटी दुकान कर अपने तथा अपने परिवार का पालन कर रहे थे. दुकान तोड़े जाने से कमाई का साधन बंद हो गया है. जिसकी वजह से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें