Loading election data...

सिलीगुड़ी : 25 से आंदोलन शुरू करेंगी आंगनबाड़ीकर्मी

वेतन तथा भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग बाघाजतीन पार्क से निकलेगी रैली सिलीगुड़ी : आंगनबाड़ी कर्मियों ने राज्य सरकार से वेतन तथा भत्ते बढ़ाने की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि वर्ष 2011 से ही आंगनवाड़ी कर्मियों एवं सहायिकाओं के वेतन एवं भत्ते में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. जबकि विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 12:54 AM
वेतन तथा भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग
बाघाजतीन पार्क से निकलेगी रैली
सिलीगुड़ी : आंगनबाड़ी कर्मियों ने राज्य सरकार से वेतन तथा भत्ते बढ़ाने की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि वर्ष 2011 से ही आंगनवाड़ी कर्मियों एवं सहायिकाओं के वेतन एवं भत्ते में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. जबकि विभिन्न विभागों के स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों के वेतन लगातार बढ़ रहे हैं.
इन लोगों ने राज्य सरकार से वेतन नहीं बढ़ाने पर आंदोलन की भी धमकी दी है. आज उत्तर बंगाल प्रेस क्लब में यह बातें संगठन की ओर से सुमोना दत्ता तथा रत्ना राय ने कही. दोनों यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी.
उन्होंने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में 25 जुलाई को सिलीगुड़ी में एक रैली निकाली जाएगी. जिसमें हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी शामिल होंगी. रैली की शुरुआत बाघाजतीन पार्क से होगी और एसडीओ कार्यालय तक पहुंचेगी. वहां कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version