खोरीबाड़ी आए जीटीए प्रमुम विनय तमांग

खोरीबाड़ी. खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के उत्तर रामधनजोत के राम नारायण सेवा मंच में मिलन समारोह सम्पन हो गया. इसमें जीटीए चीफ विनय तमांग,कालिम्पोंग की सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति कार्की, सिंटा कमला,सेमसन तामांग, मंच के सचिव प्रताप लामा, मुख्य संरक्षक भीम कोइराला आदि उपस्थित थे. इस समारोह में अधूरे पड़े मंदिर एवं आश्रम के निर्माण पर विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2018 12:55 AM
खोरीबाड़ी. खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के उत्तर रामधनजोत के राम नारायण सेवा मंच में मिलन समारोह सम्पन हो गया. इसमें जीटीए चीफ विनय तमांग,कालिम्पोंग की सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति कार्की, सिंटा कमला,सेमसन तामांग, मंच के सचिव प्रताप लामा, मुख्य संरक्षक भीम कोइराला आदि उपस्थित थे.
इस समारोह में अधूरे पड़े मंदिर एवं आश्रम के निर्माण पर विशेष चर्चा की गयी . इस दौरान यहां रह रहे गोर्खा समुदाय के लोगों ने विनय तमांग को अपनी कई समस्याएं भी गिनायी. उनका कहना था कि दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी में रहने वाले गोर्खा समुदाय को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गोर्खा सर्टिफिकेट या फिर कास्ट सर्टिफिकेट लेने में तीन से चार महीने का समय लग जाता है. यहां काम नहीं होने के कारण युवा बाहर पलायन कर रहे हैं. यहां के लोगों ने विनय तमांग को एक ज्ञापन भी दिया और इस समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की.कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति कार्की ने कहा की जीटीए अध्यक्ष विनय तामंग को एक अभिभाहक के रूप में मान लिया है . सभी जगह राजनीति नहीं होनी चाहिए.
अच्छे कार्य के लिए भवन का निर्माण हो रहा है. इसके लिए सभी को आगे आने की ज़रूरत है. वहीं पूर्व मोर्चा अध्यक्ष बिमल गुरुंग द्वारा शुरू मंदिर एवं आश्रम के अधूरे कार्य को श्री तमांग ने पूरा करने का आश्वाशन दिया.श्री तमांग ने कहा कि खोरीबाड़ी जीटीए इलाके में नहीं आता है. पर यहां के गोर्खा हमारे संतान हैं .
उनकी समस्या का समाधान करना हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा की संबंधित विभाग से खोरीबाड़ी की समस्या को उठाएंगे. इसके साथ ही क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि से भी तालमेल रखकर समस्या के समाधान की बात कही

Next Article

Exit mobile version