विशाल अजगर बरामद
बीरपाड़ा : करीब 111 फुट लंबा अजगर बरामद होने से खलबली मच गई. यह घटना बीरपाड़ा चाय बागान के टुकड़ा डिवीजन इलाके के 35 नंबर सेक्शन की है .शनिवार सुबह चाय श्रमिकों की नजर विशाल अजगर पर पड़ी. उसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग के जलगांव रेंज […]
बीरपाड़ा : करीब 111 फुट लंबा अजगर बरामद होने से खलबली मच गई. यह घटना बीरपाड़ा चाय बागान के टुकड़ा डिवीजन इलाके के 35 नंबर सेक्शन की है .शनिवार सुबह चाय श्रमिकों की नजर विशाल अजगर पर पड़ी. उसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.
जानकारी मिलते ही वन विभाग के जलगांव रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद किया. बीट ऑफिसर प्रीतम राय ने बताया है कि चिकित्सा के बाद अजगर को जलदापाड़ा जंगल में छोड़ दिया जाएगा.