किडनी निकलाने का मामला निकला बेबुनियाद

कूचबिहार : कूचबिहार में किडनी निकालने की घटना में आखिरकार आरोपी चिकित्सक तरुण कुमार पाल का पक्ष सामने आया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कूचबिहार शाखा ने भी आरोपी चिकित्सक का साथ दिया है. संगठन की ओर से शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से किडनी निकलने के आरोपों को बेबुनियाद बताया गया. एसोसिएशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 7:08 AM
कूचबिहार : कूचबिहार में किडनी निकालने की घटना में आखिरकार आरोपी चिकित्सक तरुण कुमार पाल का पक्ष सामने आया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कूचबिहार शाखा ने भी आरोपी चिकित्सक का साथ दिया है. संगठन की ओर से शनिवार को एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से किडनी निकलने के आरोपों को बेबुनियाद बताया गया.
एसोसिएशन के कूचबिहार जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संगठन के जिला अध्यक्ष अमल बसाक सहित आरोपी चिकित्सक उपस्थित थे. आरोपी चिकित्सक डॉक्टर तरुण पाल ने मरीज तपसिखाता निवासी सुरेन राय के अल्ट्रासोनोग्राफी रिपोर्ट दिखाकर बताया कि इसमें साफ लिखा है कि किडनी मौजूद हैं.
लेकिन बांयी किडनी की तुलना में दाहिना किडनी काफी छोटा है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आरोपों से चिकित्सकों व मरीजों के बीच का संपर्क खराब होता है. दोनों के बीच विश्वास टूट जाता है. उन्होंने बताया कि कूचबिहार ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में किडनी प्रतिस्थापन करने की सुविधा नहीं है. इसलिए इस आरोप का कोई मतलब नहीं बनता है.

Next Article

Exit mobile version