बस व ट्रक की भिड़ंत में 17 यात्री घायल

कूचबिहार : बस व ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर होने से 17 यात्री घायल हो गये. शनिवार की सुबह यह घटना कूचबिहार जिले के निशिगंज बाजार इलाके में घटी है. सूचना पाकर निशिगंज आउटपोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को निशिगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 7:15 AM
कूचबिहार : बस व ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर होने से 17 यात्री घायल हो गये. शनिवार की सुबह यह घटना कूचबिहार जिले के निशिगंज बाजार इलाके में घटी है. सूचना पाकर निशिगंज आउटपोस्ट पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को निशिगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मिली है कि एक गैर सरकारी बस माथाभांगा की ओर जा रही थी. तभी विपरित दिशा की ओर से आ रहे एक ट्रक के साथ बस का आमने-सामने टक्कर हो गया. इससे बस चालक ने नियंत्रण खोकर सड़क के नीच जमीन पर लुढकते हुए बिजली के खंभे में धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में 17 यात्री घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को निशिगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी गयी है. उन्हें एमजेएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना में बस व ट्रक को जब्त कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version