दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने धारण किया विकराल रूप
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 नंबर वार्ड स्थित आश्रम पाड़ा आमतला क्लब इलाके में सेप्टिक टैंक बनाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. आरोप है कि कल्याणी सरकार नामक एक महिला की 6 इंच जमीन पर पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है और वहां से […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 नंबर वार्ड स्थित आश्रम पाड़ा आमतला क्लब इलाके में सेप्टिक टैंक बनाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया है. आरोप है कि कल्याणी सरकार नामक एक महिला की 6 इंच जमीन पर पड़ोसी ने कब्जा कर लिया है और वहां से ही सेप्टिक टैंक बना रहा है. जबकि महिला पिछले 40 वर्षो से वहां रह रही है.
उनका अपना मकान है. उनका आरोप है कि पड़ोसी ने उनकी छ: इंच जमीन पर अपना कब्जा जमाया है. साथ ही उनके बाउंड्री वाल से सटाकर वहां सेप्टिक टैंक का निर्माण करवाया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में बाउंड्री वाल के ढहने की संभावना है. इसकी शिकायत स्थानीय वार्ड पार्षद के अलावे थाने में भी की गयी है. फिर भी निर्माण कार्य जारी है.इस मामले में कल्याणी सरकार के पुत्र जयदीप सरकार ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से उनका वहां मकान है.
उनकी पड़ोसी तुषारानी बोस तथा उनके पति व दोनों बेटों की वर्षों पहले मौत हो चुकी है. वर्तमान में उस जमीन पर उनकी दोनों बहुएं व उनके बच्चे रहते है. जयदीप सरकार ने बताया कि तुषारानी बोस की जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन सेप्टिक टैंक बनाने को लेकर परेशानी है.बाउंडरी वाल से सटाकर ही टैंक का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही पड़ोसियों ने पहले से ही उनकी छ: इंच जमीन पर कब्जा कर रखा है. आने वाले दिनों में लगातार पानी के स्पर्श से बाउंडरी वाल के गिरने की संभावना है. श्री सरकार ने बताया कि उन्होंने निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी.
जिसके बाद वार्ड पार्षद श्रावणी दत्ता के अलावे 2 नंबर बोरो चेयरमैन, सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पार्षद श्रावणी दत्ता ने सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य फिलहाल बंद रखने की सलाह दी. शहीद दिवस से वापस लौटने के बाद समस्या पर बैठक का आश्वासन दिया था. उसके बाद भी टैंक का निर्माण कार्य लगातार जारी है. उन्होंने इस समस्या पर जल्द से जल्द प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग की है.
दूसरी ओर इस समस्या को लेकर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के एमआईसी मुंशी नुरुल इस्लाम से बात करने पर उन्होंने बताया कि ममाले की जांच की जायेगी. अगर पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत की गई है, तो जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जायेगी.
घटनास्थल पर विशाल पुलिस बल पहुंची.
पूरा न्यू कूचबिहार स्टेशन परिसर में तनाव छाया हुआ है. परिवहन कर्मियों ने जीआरपी के इस आचरण का विरोध करते हुए अविलंब दोषियों को सजा देकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. आंदोलन से आखिरकार हिरासत में लिए गये युवक को जीआरपी ने छोड़ दिया. इस संबंध में जीआरपी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. जबकि स्टेशन मास्टर ने बताया कि जीआरपी के खिलाफ लगातार इस तरह के आरोप सामने आ रहे है.