7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों की कई मांगे हुईं पूरी

सिलीगुड़ी : नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की पुरानी मांग अब साकार होने को है. शनिवार सुबह सिलीगुड़ी डीजल सेड में यूनियन के सिलीगुड़ी शाखा की ओर से गेट मीटिग कर कर्मचारियों को यह जानकारी दी गयी. रिक्त पदों पर नियुक्ति, बकाया राशि भुगतान सहित विभिन्न मांगो को लेकर रेलवे इम्प्लाइज यूनियन लगातार आंदोलन करती […]

सिलीगुड़ी : नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे इम्प्लाइज यूनियन की पुरानी मांग अब साकार होने को है. शनिवार सुबह सिलीगुड़ी डीजल सेड में यूनियन के सिलीगुड़ी शाखा की ओर से गेट मीटिग कर कर्मचारियों को यह जानकारी दी गयी. रिक्त पदों पर नियुक्ति, बकाया राशि भुगतान सहित विभिन्न मांगो को लेकर रेलवे इम्प्लाइज यूनियन लगातार आंदोलन करती रही है. बीते शुक्रवार को यूनियन के साथ सीनियर डीएमई (डीजल) की बैठक में मांगो पर मुहर लगी है. डीएमई ने इनकी मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.
आज गेट मीटिंग में अपना वक्तब्य रखते हुए संगठन के सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा के अध्यक्ष प्रदीप गजमेर ने बताया कि वेतन व भत्ता वृद्धि की काफी राशि बकाया है. बकाया राशि के भुगतान को लेकर लंबे समय से आंदोलन जारी था. इसके अतिरिक्त खाली पदों पर नियुक्ति, बच्चों की पढ़ाई के लिए भत्ता, स्टॉफ वर्किंग टूल्स आदि की मांग पूरी होने जा रही है. सीनियर डीएमई ने सहमति जतायी है. सिलीगुड़ी डीजल सेड के पुराने से नये सेड में जाने वाली सड़क को पक्का करना व दुपहिया वाहनो के लिए स्टैंड बनाये जाने की घोषणा भी की गयी है. आज की गेट मीटिग में संगठन के सचिव विकास कुमार सिंह, अमोद कुमार, तनुज दे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें