सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में गजराज ने आज 50 वर्षीय एक मजदूर की जान ले ली. मजदूर की मौत के बाद उसके परिवार पर आर्थिक संकट का काला बादल मंडराने लगा है. यह दर्दनाक घटना आज सुबह सिलीगुड़ी के निकट गुलमा स्टेशन से सटे मिलन मोड़ के कोलाबाड़ी बस्ती में हुई है.
पत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिशुबाड़ी निवासी पिंटु उरांव (50) अपनी साइकिल से जा रहा था तभी अचानक एक हाथी उसके सामने आ गया. पिंटु ने अपनी साइकिल छोड़ कर भागने की कोशिश की लेकिन तभी गजराज ने अपनी सुड़ में उसे लपेटकर सड़क किनारे दीवार पर फेंक दिया. उसके बाद हाथी जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ.
बालू-पत्थर लोड किये एक वाहन के चालक व मजदूरों ने यह देखकर लहुलहान पिंटु को गंभीर हालत में सिलीगुड़ी के प्रधाननगर स्थित एक गैर-सरकारी अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गयी. सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी व गुलमा बीट ऑफिसर काजी छेत्री एवं प्रधाननगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. बस्तीवासियों के अनुसार पिंटु लोगों के घरों में सिलेंडर डिलीवरी करने का काम करता था. बदले में लोग प्रति सिलेंडर 25-30 रुपये मजदूरी के रुप में दिया करते थे. इसी मजदूरी से उसके परिवार का जीविकोपाजर्न हो रहा था. वह अपने पीछे पत्नी,तीन छोटे बच्चे (दो लड़का व एक लड़की) छोड़ गया है. पूरे इलाके में मातम का माहौल है.