जलपाईगुड़ी : बांग्लादेश के भुटभुटी में बाइक का मोटर इस्तेमाल किया जाता है. इसी उद्देश्य से जलपाईगुड़ी जिले के सिलीगुड़ी संलग्न इस्टर्न बाइपास इलाके से बाइक चोरी कर बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले ही दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नंबर प्लेट भी खोल दिया गया था. लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. बाइक भी जब्त कर ली है.
चोरी का बाइक लेकर बांग्लादेश सीमा संलग्न बेरुबाड़ी के लालबाजार पाड़ा इलाके में दो युवक इधर-उधर घूम रहे थे. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पीसी पार्टी के पास रविवार की रात को इसकी गुप्त सूचना मिली. आईसी विश्वश्रय सरकार के निर्देश पर पीसी पार्टी अधिकारी शंकर दास ने छापेमारी की. बाइक में नंबर प्लेट नहीं देखकर पुलिस ने युवकों को पकड़ लिया.
गाड़ी का कागज मांगने पर वह दिखा नहीं पाये. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला की सिलीगुड़ी संलग्न इस्टर्न बाइपास इलाके से बाइक को चोरी किया गया है. इसके बाद नंबर प्लेट खोल दिया गया. इसे बांग्लादेश में तस्करी किया जाना था. बाइक समेत दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी दोनों युवकों ने इस तरह की चोरी की है. आरोपियों के नाम विकास दास व काजल बर्मन है. इनलोगों के घर एनजेपी इलाके में है. आरोपियों को सोमवार को जलपाईगुड़ी जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. सिलीगुड़ी पुलिस के साथ संपर्क कर गाड़ी के मालिक को खोजा जा रहा है.
जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना आईसी विश्वश्रय सरकार ने बताया कि एक चोरी के बाइक को बांग्लादेश में तस्करी करने की खबर मिली. इलाके में छापेमारी कर बाइक समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को अदालत में पेश किया गया है.