सिलीगुड़ी से तीन बदमाश पकड़ाए

सिलीगुड़ी : पॉकेटमारी, छिनताई व चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को भारी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप आदि मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद किसीमुद्दीन(21), विशाल खरिया(28) व शेखर थापा (20) शामिल है. तीनों आरोपियों को सोमवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. पुलिस मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 1:13 AM
सिलीगुड़ी : पॉकेटमारी, छिनताई व चोरी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को भारी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप आदि मिले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद किसीमुद्दीन(21), विशाल खरिया(28) व शेखर थापा (20) शामिल है. तीनों आरोपियों को सोमवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. पुलिस मोबाइल व लैपटॉप मालिकों को तलाशने में जुटी है.
सिलीगुड़ी सहित आस-पास के इलाकों में चोरी, छिनताई की कई घटनाएं पुलिस थानों में दर्ज है. प्रधान नगर थाने में दर्ज एक मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने रविवार को शहर के दार्जिलिंग मोड़ निवासी आरोपी मोहम्मद किसीमुद्दीन के घर पर छापा मारकर काफी मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, टैबलेट जब्त किया. इसके बाद जाल बिछाकर इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों सालबाड़ी, सुकना, खपरैल आदि इलाकों में हाथ मारते थे. इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. आरोपियों में शामिल विशाल खरिया माटिगाड़ा थाना अंतर्गत खपरैल व शेखर थापा दार्जिलिंग के सुकियापोखरी थाना इलाके का निवासी है. इन तीनों को सोमवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश कर दिया है. अदालत ने सभी को जेल हिफाजत में भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version