मन घीसिंग ने जनता को जागरूक करने में मांगा सहयोग
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने मंगलवार को अपने अनुषंगी संगठन गोरखा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की. दो घंटे से अधिक समय तक चली इसी मुलाकात में श्री घीसिंग ने छठी अनुसूची के बारे में जनता को जागरूक करने का आह्वान किया. यह जानकारी गोरामुमो […]
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने मंगलवार को अपने अनुषंगी संगठन गोरखा राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की. दो घंटे से अधिक समय तक चली इसी मुलाकात में श्री घीसिंग ने छठी अनुसूची के बारे में जनता को जागरूक करने का आह्वान किया. यह जानकारी गोरामुमो के प्रचार-प्रसार सचिव दिनेश राई ने दी. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भेंटवार्ता के दौरान पूर्व सैनिक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जेआर देवान व अन्य उपस्थित थे.
इसी संदर्भ में श्री देवान ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई राजनैतिक दलों ने गोरखा भूतपूर्व सैनिकों का सर झुकाने का काम किया है. इसलिए हम लोगों ने गोरखाओं का सर फिर से ऊंचा करने के लिए काम करने का फैसला लिया है. छठी अनुसूची गोरखा जाति से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए हम लोग इसके बारे में जनता जनार्दन को समझाने के लिए पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार काम करेंगे. दार्जिलिग पर्वतीय क्षेत्र जब तक छठी अनुसूची में शामिल नहीं होता, गोरखालैंड संभव नहीं है. गोरखालैंड की आवाज हमेशा गोरामुमो ने उठायी है.