जमीन विवाद में खूनी संघर्ष सात लोग घायल

चोपड़ा : जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से छह-सात लोग जख्मी हुए हैं. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत कुमारटोल गांव में घटी है. मंगलवार की इस घटना के बाद घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए दलुआ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 12:48 AM
चोपड़ा : जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों ओर से छह-सात लोग जख्मी हुए हैं. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत कुमारटोल गांव में घटी है. मंगलवार की इस घटना के बाद घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए दलुआ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.
गंभीर रूप से जख्मी लोगों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. चोपड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय सूत्र के अनुसार, कुमार टोल गांव के दुर्गा मंडल अपनी जमीन पर घर बनवा रहे थे. इसी दौरान दुर्गा मंडल के एक अन्य पट्टीदार अनिल मंडल ने निर्माण कार्य में बाधा दी. इसी के बाद दोनों ओर से कहा-सुनी और फिर मारपीट की नौबत पहुंच गयी. आरोप है कि दोनों ओर से जमकर लाठी-सोटा से मारपीट की गयी है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इलाके में पुलिस गश्त लगा रही है.