ट्रक व मैजिक गाड़ी की आमने-सामने टक्कर

मयनागुड़ी : सार्करोड पर बालु लदा ट्रक व मैजिक गाड़ी के आमने-सामने टक्कर में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गये हैं. प्रात:काल हुयी यह घटना मयनागुड़ी-चेंगराबांधा की ओर जाने वाले सार्करोड के बालासन ब्रिज इलाके में घटी है. मयनागुड़ी थाना पुलिस व दमकलकर्मियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 2:27 AM
मयनागुड़ी : सार्करोड पर बालु लदा ट्रक व मैजिक गाड़ी के आमने-सामने टक्कर में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि इस दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गये हैं. प्रात:काल हुयी यह घटना मयनागुड़ी-चेंगराबांधा की ओर जाने वाले सार्करोड के बालासन ब्रिज इलाके में घटी है. मयनागुड़ी थाना पुलिस व दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत कार्य चलाया.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि मैजिक गाड़ी माथाभांगा से जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहा एक बालु लदे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गया. आसपास के लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गये. घायलों को पहले चेंगराबांधा अस्पताल में ले जाया गया. मैजिक गाड़ी के आठ यात्रियों में से एक की मौत धटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पाकर मयनागुड़ी थाना पुलिस व दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया.
घायलों में कई को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना से लगभग 2 घंटों तक सार्क रोड पर जाम लगा रहा. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई. घटनास्थल पर देर से पहुंचने के कारण पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों का आरोप है कि इलाके में सिविक वॉलेंटियर ठीक से ड्यूटी नहीं करने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती है. सार्करोड पर दुर्घटना की रोकथाम के लिए पुलिस से और अधिक सक्रिय होने की मांग की गयी है. मृतकों व घायलों का अब तक परिचय नहीं मिल पाया है.