नागराकाटा बाजार में हाथियों का तांडव

नागराकाटा : जंगल से लगे रिहाइशी इलाकों में हाथियों के हमले की घटनाएं होती रहती हैं, पर इस बार उन्होंने नागराकाटा बाजार तक धावा बोला. मंगलवार रात दो हाथियों ने नागराकाटा क्षेत्र में तांडव मचाते हुए चार दुकानों व गोदामों और चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने दुकानों व गोदामों से कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 2:48 AM
नागराकाटा : जंगल से लगे रिहाइशी इलाकों में हाथियों के हमले की घटनाएं होती रहती हैं, पर इस बार उन्होंने नागराकाटा बाजार तक धावा बोला. मंगलवार रात दो हाथियों ने नागराकाटा क्षेत्र में तांडव मचाते हुए चार दुकानों व गोदामों और चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने दुकानों व गोदामों से कई बोरा चावल, आटा, दाल आदि खा लिया.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात करीब दो बजे दो हाथियों ने जलढाका जंगल से निकलकर नागराकाटा में प्रवेश किया. पहले उन्होंने टीआरए इलाके में राम बहादुर की दुकान का शटर तोड़ दिया और चार बोरा चावल चट कर गये. उसके बाद हाथी भगतपुर चाय बागान चादर लाइन में घुसे. फिर वहां से फैक्टरी लाइन पहुंचे और जीतवाहन महली नामक चाय श्रमिक के घर की पक्की दीवार तोड़ दी.
इसके बाद डिवीजन लाइन निवासी शिवचरण की दुकान पर हमला करते हुए कई बोर चावल चट कर गये. वहां से निकल कर पास में बीरू महली नामक चाय श्रमिक के घर की चहारदीवारी तोड़ दी. फैक्टरी लाइन निवासी हरिराम गर्ग की दुकान में चावल, दाल और आटा साफ करने के बाद फिर एक श्रमिक के आवास पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. उसी रास्ते से होते हुए हाथियों ने नागराकाटा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष पवन पोद्दार के गोदाम पर हमला करके कई बोरा चावल खा लिया.
खुनिया वन विभाग ने बताया कि इस घटना पर उनकी नजर है. वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने कहा कि इस तरह बाजार क्षेत्र में हाथियों के हमले की घटना चौंकानेवाली है. हाथियों को रिहाइशी इलाकों से दूर रखने के और उपायों पर ध्यान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version