फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला के इस्लामपुर थाना अंतर्गत डंगालपाड़ा गांव में बुधवार को मां से झगड़ा करने पर एक बेटे ने पिता की जान ले ली. पिता मिस्टर शेख (43) पर हमला करने के बाद बेटा अनवर शेख मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पत्नी फिरोजा बीवी को गिरफ्तार कर ली. पुलिस अनवर शेख की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मृतक मिस्टर शेख की पत्नी फिरोजा बीवी अपने किसी पड़ोसी से झगड़ा कर रही थी.
इतने में पति घर पहुंचा. पत्नी को दूसरे से झगड़ा करता देख पति भड़क उठा. पड़ोसियों से झगड़ा करने को लेकर पत्नी से बकझक होने लगी. मृतक शराब पीया हुआ था. वह बकझक करते-करते पत्नी को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. इतने में बेटा अनवर शेख घर पहुंचा. उसने मां को बुरी तरह मारता देख पिता पर भड़क उठा. उसने घर में रखे हसुआं से पिता पर हमला कर दिया. पिता मिस्टर शेख बुरी तरह घायल हो गया. पिता को बेदम देख बेटा फरार हो गया. पड़ोसी जख्मी मिस्टर शेख को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि फिरोजा बीवी अकसर पड़ोसियों से किसी न किसी बात पर झगड़ा करती रहती थी. आज भी वह अपने पड़ोसी से झगड़ा कर रही थी. उसी वक्त पति मिस्टर शेख घर आ गये और अपनी पत्नी फिरोजा वीबी समझाने की कोशिश किया, मगर वह नहीं रुकी. पति शराब पीया हुआ था. गुस्साये पति ने पत्नी को पीटना शुरू किया. इसी दौरान उसका बेटा अनवर शेख आ गया. उसने कुछ समझा नहीं मां को पिटता देख बेटे ने पिता मिस्टर शेख पर तेज धार वाली हंसुआ से हमला कर मौका घर से भाग गया.