पौलमी को लगा सेंसर युक्त कृत्रिम हाथ
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा के गोपालपुर के हालदारपाड़ा में पंचायत चुनाव से पूर्व बॉल समझ कर रास्ते से उठाने गयी एक वस्तु में अचानक विस्फोट से अपना बायां हाथ गवां बैठी आठ साल की पौलमी हालदार को राज्य सरकार की मदद कृत्रिम हाथ लगाया गया. इसकी लागत राज्य सरकार की साढ़े […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा के गोपालपुर के हालदारपाड़ा में पंचायत चुनाव से पूर्व बॉल समझ कर रास्ते से उठाने गयी एक वस्तु में अचानक विस्फोट से अपना बायां हाथ गवां बैठी आठ साल की पौलमी हालदार को राज्य सरकार की मदद कृत्रिम हाथ लगाया गया. इसकी लागत राज्य सरकार की साढ़े चार लाख है जो सेंसर युक्त कृत्रिम हाथ है.
कोलकाता के एक हॉस्पिटल में पौलमी का कृत्रिम हाथ लगाया गया. मौके पर बसीरहाट दक्षिण के विधायक दिपेंदु विश्वास, हाड़ोवा पंचायत समिति के सभापति अब्दुल खालेक मोल्ला, तृणमूल जिला परिषद के सदस्य संजय विश्वास और पौलमी व उसके परिवार वाले उपस्थित थे. तीसरी कक्षा की छात्रा पौलमी, उसकी मां दीपाली हालदार और पिता शंभु हालदार पौलमी को नया कृत्रिम हाथ मिलने से काफी खुश हैं.
20 अप्रैल को हुई थी घटना
मालूम हो कि पंचायत चुनाव से ठीक एक माह पूर्व गत 20 अप्रैल को हड़ोवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में सुबह फूल तोड़ने गयी बच्ची पौलमी रास्ते में बॉल समझ कर एक वस्तु को उठाने गयी और विस्फोट हो गया जिसमें उसका बायां हाथ बेकार हो गया. पौलमी हालदार की जान तो बची गयी लेकिन उसे अपना हाथ गवांना पड़ा.