दिनहाटा के विभिन्न स्थानों से पांच गिरफ्तार
शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने अाखिरकार उठाया कदम दिनहाटा: इलाके में शांति कायम करने के लिए दिनहाटा के विभिन्न जगहों पर छापा मारकर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को दिनहाटा 1 व 2 नंबर ब्लॉक के गीतालदर हरिरहाट व नयारहाट से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया. विभिन्न शिकायतों के […]
शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने अाखिरकार उठाया कदम
दिनहाटा: इलाके में शांति कायम करने के लिए दिनहाटा के विभिन्न जगहों पर छापा मारकर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को दिनहाटा 1 व 2 नंबर ब्लॉक के गीतालदर हरिरहाट व नयारहाट से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया. विभिन्न शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इनमें नयारहाट का अजीजुर रहमान शामिल है. दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश जी खंडेलवाल ने इसकी जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव से पहले से ही दिनहाटा में शुरू राजनैतिक संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ दिनों से इलाके में तृणमूल के गुटीय विवाद में बमबारी, घरों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटनायें हो रही हैं. इससे इलाके के आम लोग आतंकित है. एक के बाद एक बमबारी की घटना से परेशान होकर व्यवसायियों ने व्यवसाय बंद रखा है. स्कूलें लगभग बंद है. आखिरकार पुलिस की नींद खुली गुरुवार को दिनहाटा के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.