गेंद समझकर बम से खेल रहा था बच्चा फिर…

इस्लामपुर : निर्माणाधीन मकान में पड़े बम को बॉल समझकर बच्चे उससे खेलने लगे. इसबीच बम फटकर एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है गया. यह घटना इस्लामपुर थाना के खबरगांव इलाके में घटी है. घायल बच्चे का नाम मोहम्मद अदलाम है. अदलाम को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस्लामपुर थाना पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 2:00 AM

इस्लामपुर : निर्माणाधीन मकान में पड़े बम को बॉल समझकर बच्चे उससे खेलने लगे. इसबीच बम फटकर एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है गया. यह घटना इस्लामपुर थाना के खबरगांव इलाके में घटी है. घायल बच्चे का नाम मोहम्मद अदलाम है. अदलाम को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस्लामपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना से इलाके में आतंक है. जानकारी मिली है कि खबरगांव इलाके में मोहम्मद अदलाम अपने घर में खेल रहा था. वहीं पक्का मकान बनाने का काम चल रहा था. बालू के भीतर छुपाया गया बम बच्चे के छेड़ने से अचानक फट गया. तेज आवाज से इलाका कांप उठा.
इस विस्फोट से अदलाम को काफी चोटें आयीं. घायल अदलाम को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर बम यहां कैसे आया इसकी छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version