आलीपुरद्वार: ट्रेन के एसी कोच में भीगते रहे कलाकार

दो घंटे बाद टीटी ने ली सुध, तब तक भीग चुके थे कलाकारयात्रा के दौरान खिड़की से आ रहा था बारिश का पानीअलीपुरद्वार: विख्यात तबला बादक सब्बीर खान को ट्रेन यात्रा का कड़वा अनुभव हुआ. उनके साथ देश के कई दिग्गज कलाकार लगभग दो घंटों तक भीगते हुए सफर करते रहे. शनिवार की रात 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 1:29 AM

दो घंटे बाद टीटी ने ली सुध, तब तक भीग चुके थे कलाकार
यात्रा के दौरान खिड़की से आ रहा था बारिश का पानी
अलीपुरद्वार: विख्यात तबला बादक सब्बीर खान को ट्रेन यात्रा का कड़वा अनुभव हुआ. उनके साथ देश के कई दिग्गज कलाकार लगभग दो घंटों तक भीगते हुए सफर करते रहे. शनिवार की रात 12 बजे अलीपुरद्वार जाने वाली कंचन कन्या एक्सप्रेस के एसी टू टायर की खिड़की से पानी घुसने के कारण वे लोग पूरी तरह से भीग गये. इसी हालत में लगभग दो घंटे तक सफर करते रहे. दो घंटे के बाद उनकी सीट बदली गयी.

जानकारी मिली है कि सब्बीर खान कंचनकन्या एक्सप्रेस के एसी टू टायर के 31 नंबर बर्थ पर सो रहे थे. बाहर बारिश हो रही थी. बारिश का पानी खिड़की से अंदर प्रवेश करने से वे पूरी तरह से भींग गये. सिर्फ वह ही नहीं एसी टू एवं वन में कई यात्रियों की यही दशा हुई. घटना के लगभग दो घंटे बाद टीटी के वहां पहुंचने पर उससे शिकायत की गयी. तबला बादक ने बताया कि दो घंटे बाद उनका सीट बदला गया. उन्होंने रेलवे की बदहाल परिसेवा को लेकर गुस्सा जाहिर किया है.

उल्लेखनीय है कि अलीपुरद्वार रेलवे इंस्टीट्यूट हॉल में रविवार को उस्ताद केरामातुल्ला खान की जयंती पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने तबला वादक उस्ताद सब्बीर खान अलीपुरद्वार के लिए रवाना हुए है. सब्बीर खान के साथ विख्यात कत्थक कलाकार साम्राज्ञी घोष, संतूर बादक पंडित भट्टाचार्य, सितार बादक चंद्रचूर भट्टाचार्य के साथ देश के कई दिग्गज कलाकार ट्रेन के इसी कम्पार्टमेंट में सफर कर रहे थे. सभी यात्री इस परिस्थिति में काफी परेशान हुए. उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डीवीजन के डीआरएम चंद्रबीर रमन ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version