धमकी भरे पोस्टर के साथ बम बरामदगी से सनसनी

युवा संगठन में शामिल होने की नसीहत के साथ दी गयी धमकी माजिद की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों को छुड़वाने की मांग दिनहाटा: माओवादी शैली में पोस्टर के साथ बम रखकर तृणमूल के कुछ कथित समर्थकों ने खुली धमकी दी है. रविवार को दिनहाटा के कृषि मेला माठ इलाके में तृणमूल के एक नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 1:31 AM

युवा संगठन में शामिल होने की नसीहत के साथ दी गयी धमकी

माजिद की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों को छुड़वाने की मांग
दिनहाटा: माओवादी शैली में पोस्टर के साथ बम रखकर तृणमूल के कुछ कथित समर्थकों ने खुली धमकी दी है. रविवार को दिनहाटा के कृषि मेला माठ इलाके में तृणमूल के एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम होसेन के घर के सामने से पोस्टर के साथ बम बरामद किया गया है. पोस्टर में ब्लॉक अध्यक्ष के नाम का उल्लेख किये बिना कहा गया है : ‘’ अभी भी समय है, मदर संगठन छोड़कर युवा संगठन में शामिल हो जाओ. ऐसा नहीं करने पर तुम्हारे परिवार के लिये मुश्किल खड़ी करेगा. बाद में कोई नेता या पुलिस भी बचा नहीं सकेगी. पांच दिनों में अपने विचार बता देना. और हां, पुलिस से बोलकर हमारे लोगों को छोड़ने के लिये बोलो. इससे तुम्हारा कल्याण ही होगा.’’
इस घटना के सामने आते ही दिनहाटा पुलिस प्रशासन और राजनैतिक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. दिनहाटा के एसडीपीओ उमेशजी खंडेलवाल विशाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं से पोस्टर समेत दो बम बरामद किये गये. एसडीपीओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के बारे में तृणमूल के नेता नूर आलम होसेन ने बताया कि उन्हें डराने के लिये ऐसा किया गया है. लेकिन वह तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के सैनिक हैं. वह ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं. हालांकि परिवार के लोग चिंतित हैं. उन्हें भरोसा है कि पुलिस अपराधियों को निकाल बाहर कर जरूरी कदम उठायेगी.
तृणमूल नेता उदयन गुहा ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में सुना है. पुलिस को इस घटना की जांच करनी चाहिये. अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिये. वहीं, सिताई क्षेत्र से तृणमूल के विधायक जगदीश राय बसुनिया ने कहा कि इस तरह से ऐसे लोग जंगलराज कायम करना चाहते हैं. लेकिन बहुत दिनों तक ऐसा नहीं चलेगा. उधर, जिस युवा संगठन का नाम लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है उसके कूचबिहार जिला महासचिव निशीथ प्रामाणिक ने बताया कि यह काम ऐसे लोगों का है जिनकी आम जनता में स्वीकार्यता समाप्त हो गयी है. कुछ लोग इस तरह की घटना को सामने रखकर युवा तृणमूल को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि तृणमूल का मूल और युवा संगठन में कोई अंतर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version