कुपोषण से दो दिनों में दो किशोरियों की मौत
कूचबिहार : कूचबिहार के मेखलीगंज में दो दिनों में एक परिवार की दो बेटियों की मौत हो गयी. परिवार के और तीन बीमार बच्चों व उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों के नाम सुस्मिता बर्मन (14) व रूपाली बर्मन (13) है. दोनों ही स्थानीय विद्यालय के नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. […]
कूचबिहार : कूचबिहार के मेखलीगंज में दो दिनों में एक परिवार की दो बेटियों की मौत हो गयी. परिवार के और तीन बीमार बच्चों व उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों के नाम सुस्मिता बर्मन (14) व रूपाली बर्मन (13) है. दोनों ही स्थानीय विद्यालय के नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. वहीं सोनाली बर्मन (8), कृष्णा बर्मन (12) व शुभजीत बर्मन (5) नामक तीन भाई-बहन के साथ उनकी मां को मेखलीगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सभी कुपोषण से पीड़ित है.
मेखलीगंज नगरपालिका के 9 नंबर वार्ड निवासी विजय बर्मन के बेटी सुस्मिता कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. शनिवार को उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे भर्ती रखने के लिए कहा लेकिन परिवारवाले उसे घर ले आये. शनिवार शाम ही उसकी मौत हो गयी. रविवार को उसकी बहन रूपाली को भी अस्पताल ले जाया गया लेकिन भर्ती नहीं किया. बाद में उसकी भी मौत हो गयी.
अस्पताल सूत्रों से पता चला है कि सुष्मिता को हार्ट की बीमारी थी.
जबकि रूपाली के बारे में कुछ पता नहीं है. हालांकि अस्पताल में चिकित्साधीन तीनों भाई-बहन कुपोषण से पीड़ित है. स्थानीय पार्षद दीपक राय ने परिवार की आर्थिक समस्या की बातों को स्वीकार करते हुए घटना को दुखद बताया. उन्होंने परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया है. मेखलिगंज नगरपालिका के चेयरपर्सन मीठू सिंह सरकार ने कुपोषण की बातों को खारिज करते हुए कहा कि शहर के हर वार्ड में नियमित रूप से स्वस्थ्य संबंधी छानबीन की जाती है. उन्होंने मामले की छानबीन करने का आश्वासन दिया है.