फालाकाटा: चाय बागान में हाथियों ने मचाया तांडव
फालाकाटा : फालाकाटा ब्लॉक के तासाती चाय बागान में हाथियों के एक दल ने हमला बोल दिया. रविवार रात को 3 हाथी चाय बागान में आ गए और श्रमिक आवास की ओर बढ़ गए. चाय बागान के बड़ा लाइन में हाथियों ने श्रमिकों के छह घर तोड़ डाले. घर में रखे अन्य सामान को भी […]
फालाकाटा : फालाकाटा ब्लॉक के तासाती चाय बागान में हाथियों के एक दल ने हमला बोल दिया. रविवार रात को 3 हाथी चाय बागान में आ गए और श्रमिक आवास की ओर बढ़ गए. चाय बागान के बड़ा लाइन में हाथियों ने श्रमिकों के छह घर तोड़ डाले. घर में रखे अन्य सामान को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया है. यह घटना रविवार रात को हुई है.
हाथी के चाय बागान इलाके में आने से चारों ओर खलबली मच गई. उस समय चाय श्रमिक अपने-अपने घर में सोए हुए थे. हाथियों के हमले से सभी लोग डर गए. जान बचाकर सभी लोग अपने-अपने घरों से भाग खड़े हुए. चाय श्रमिकों का कहना है कि दो हाथी तथा एक बच्चा हाथी चाय बागान इलाके में आ गया.
हाथियों के हमले में दीप कोइरी, शांति उरांव तथा कई अन्य लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. हाथियों ने घर में रखे चावल आदि को भी चट कर दिया. श्रमिकों ने बताया है कि वह लोग किसी तरह से जान बचाकर भागने में कामयाब हुए. हाथियों के हमले की खबर वन विभाग को भी दी गई. आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं आए. इसकी वजह से लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर है. इस संबंध में वाइल्ड लाइफ वार्डन सीमा चौधरी ने बताया है कि हाथियों के हमले में अगर किसी के घर को नुकसान हुआ है तो सरकारी नियमानुसार को मुआवजे की व्यवस्था की जाएगी.