हास्य कविताएं सुन लोट-पोट हुए श्रोता

सिलीगुडी : महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष पर जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने अनूठे अंदाज से कार्यक्रम में शमां बांध दी. राष्ट्रीय कवि करन सिंह जैन ने जब अपने हास्य व्यंग्य की कविता पढ़ी तो बच्चों ने जमकर ठहाके लगाए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 2:37 AM
सिलीगुडी : महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष पर जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने अनूठे अंदाज से कार्यक्रम में शमां बांध दी. राष्ट्रीय कवि करन सिंह जैन ने जब अपने हास्य व्यंग्य की कविता पढ़ी तो बच्चों ने जमकर ठहाके लगाए और कविता के हर शब्द का लुत्फ उठाया.मशहूर शायर एवं कवि इरफान ए आजम ने भी जानदार प्रस्तुति दी.उपस्थित श्रोताओं ने इसका जमकर आनंद उठाया .
वहीं कवि राजेश गुप्ता ने अपनी कविताओं से खूब ठहाके लगवाये. इसके पहले स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. इस मौके पर संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा अपनी मातृभाषा से बढ़िया कुछ नहीं होता.अन्य भाषाओं को सीखने से पहले अपनी भाषा सीखनी ज्यादा जरूरी है. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यह है कि बच्चे अपनी भाषा के साहित्यकारों को समझें.मुंशी प्रेमचंद ने हिन्दी भाषा और साहित्य को नई ताकत दी.
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक संजय बंसल विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दी को-ऑर्डिनेटर नूतन सिंह,वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र तिवारी,पुस्तकालयध्यक्ष आल्डो मण्डल, उप-प्रधानाध्यापिका -परिणिता तामंग,शिक्षक कुंदन राय एवं वरिष्ठ शिक्षिका सुष्मिता सान्याल की विशेष भूमिका रही.
इस दौरान स्कूल के बच्चों ने भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका शर्मा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम स्कूल में पहली बार आयोजित हुआ जिसे बच्चों ने खूब पसंद किया.

Next Article

Exit mobile version