खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका
मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत डामडिम इलाके के एक घर से पुलिस ने खून से लथपथ एक शव बरामद किया है. पुलिस सूत्र के अनुसार शव की पहचान हेमंत विश्वास (40) के नाम से की गयी है. आरोप है स्थानीय एक युवक मृत व्यक्ति की बहन को परेशान करता था. उसने उसके समक्ष अनैतिक प्रस्ताव […]
मालबाजार : माल ब्लॉक अंतर्गत डामडिम इलाके के एक घर से पुलिस ने खून से लथपथ एक शव बरामद किया है. पुलिस सूत्र के अनुसार शव की पहचान हेमंत विश्वास (40) के नाम से की गयी है. आरोप है स्थानीय एक युवक मृत व्यक्ति की बहन को परेशान करता था. उसने उसके समक्ष अनैतिक प्रस्ताव भी दिया था.
उसी सिलसिले में हेमंत विश्वास की हत्या किये जाने की आशंका है. माल थाना पुलिस ने शव को जब्त कर घटना की जांच शुरु कर दी है. हालांकि पुलिस के समक्ष इस सिलसिले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. माल थाना के ओसी अनिंद्य भट्टाचार्य ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.
जानकारी अनुसार हेमंत विश्वास की बहन को घर में अकेले पाकर आरोपी युवक उसे तंग करता था. जब इसकी शिकायत बहन ने अपने बड़े भाई से की तो हेमंत ने आरोपी युवक से इस पर आपत्ति की. उसी को लेकर एक दिन दोनों में कहासुनी हो गयी. आरोप है कि उसी दौरान आरोपी युवक ने हेमंत के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर दिया.
स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन वह खुद जाने के लिये तैयार नहीं हुए. स्थानीय एक चिकित्सक से उनका इलाज कराया गया. घटना के समय हेमंत विश्वास की पत्नी और बेटे बेटियां भी नहीं थे. अगली सुबह पड़ोसियों ने उनके कमरे को बंद देखा तो आवाज दी. लेकिन आवाज का जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने अंदर झांककर देखा तो वे मरे पड़े थे. मंगलवार की दोपहर 12 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी.
