कालिम्पोंग: बंगाल में किसी भी हाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे : विनय

कालिम्पोंग : एनआरसी मुद्दे को लेकर गोजमुमो व जीटीए ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं असम के मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया है. गोजमुमो का कहना है कि असम में करीब एक लाख गोर्खा एनआरसी के दायरे से बाहर हैं. उनके अस्तित्व को लेकर गोजमुमो संघर्ष करेगा. उक्त बातें मोर्चा अध्यक्ष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2018 4:34 AM
कालिम्पोंग : एनआरसी मुद्दे को लेकर गोजमुमो व जीटीए ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं असम के मुख्यमंत्री को पत्र भेजने का निर्णय लिया है. गोजमुमो का कहना है कि असम में करीब एक लाख गोर्खा एनआरसी के दायरे से बाहर हैं. उनके अस्तित्व को लेकर गोजमुमो संघर्ष करेगा. उक्त बातें मोर्चा अध्यक्ष व जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने कही है.
श्री तमांग ने कहा है कि असम में गोर्खाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. असम में एक लाख गोर्खा हैं, जिन्हें विस्थापित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. हम इसके लिये असम के भाजपा सरकार की आलोचना करते हैं. उन्होंने इस निर्णय के विरोध में पूरे देश के लोगों से एकजूट होने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राज्य में एनआरसी लागू करने का बयान दिया है. जिसका श्री तमांग ने कड़ा प्रतिवाद जताया. भाजपा अपने नागरिकों भागने का काम कर रहीहै. तमांग ने कहा कि हम बंगाल में किसी भी हालत में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि एनआरसी के कारण असम के प्रभावित गोर्खा को आवश्यक सहयोग किया जायेगा.
श्री तमांग ने विमल गुरुंग पर कटाक्ष करते हुये कहा कि आपने आप को गोर्खा का पिता कहने वाले गुरुंग भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीम उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में पहाड़ के विश्वविद्यालय का बिल पारित होने का दावा करते हुए उन्होंने पहाड़वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया.
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को और विकसित कर बृहत बनाने की बातें कहते हुए विश्वविद्यालय को लेकर नकारात्मक टिप्पणी नहीं करने की बातें कही. शिक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कलिम्पोंग कॉलेज द्वारा मांग किये गए अनुसार सोशियल फॉरेस्ट्री से और ढाई एकड़ जमीन उपलब्ध करने की जानकारी दी.
उन्होंने पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 3 अगस्त के दिन मोर्चा ने स्व. मंगसिंह राजपूत की पुण्यतिथि आयोजित करने की जानकारी दी. कालिम्पोंग के होम्स परिसर में अवस्थित राजपूत की बेदी पर श्रद्धांजलि आयोजित किया जायेगा. 2013 में मंगल सिंह राजपूत ने आत्मदाह करने के बाद विमल गुरुंग ने दूसरी बार जीटीए अध्यक्ष के पद पर शपद ग्रहण कर शहीद को भूलने का काम किया.
Exit mobile version