राज्य में सिंडिकेट की सरकार खुलेआम हो रहा कोयला खनन
चिनाकुड़ी : लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय खाद आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने पश्चिम बंगाल में भी पार्टी के विस्तार के लिये गतिविधियां तेज कर दी हैं. उनके दिशा-निर्देश पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती ने पीएम मलखान पासवान को लोजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया है. बुधवार को […]
चिनाकुड़ी : लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो सह केंद्रीय खाद आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने पश्चिम बंगाल में भी पार्टी के विस्तार के लिये गतिविधियां तेज कर दी हैं. उनके दिशा-निर्देश पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती ने पीएम मलखान पासवान को लोजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया है.
बुधवार को महामंत्री मलखान पासवान ने सोदपुर 9/10 नंबर लाइन पार पार्टी कार्यालय में बैठक की. इसमें लोजपा के जिलाध्यक्ष सतीश वर्मा, जिला सचिव सचिन वर्मा, कुल्टी ब्लॉक उपाध्यक्ष रंजीत चौधरी, विश्वनाथ पासवान, अशोक राय, संदीप हरिजन, सुभाष कुमार सहित अन्य उपस्थित हुये. लोजपा के प्रदेश महामंत्री श्री पासवान ने कहा कि लोजपा प्रदेश अध्यक्ष मीरा चक्रवर्ती ने उन्हें जो दायित्व दिया है, उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. पार्टी को प्रदेश में मजबूती दिलाने को वह निरंतर तत्पर रहेंगे.
उन्होंने कहा कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की ही देन है कि गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वालों को राज्य सरकार दो रुपए किलो चावल उपलब्ध करा रही है. लेकिन प्रदेश सरकार श्रेय खुद ले रही है. उन्होंने कहा कि लोजपा सांसद चिराग पासवान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर एससी /एसटी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला देने वाले जज जस्टिस गोयल की एनजीटी चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.
तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्य में सिंडिकेट की सरकार है. सिंडिकेट ही सरकार चला रहे हैं. आज खुलेआम चारों तरफ अवैध कोयला खनन किया जा रहा है और प्रदेश की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. तृणमूल सरकार जब सत्ता में आई थी, तब उसने कहा था कि वह किसी भी कीमत पर अवैध कोयला खनन चालू नहीं होने देगी. एक-दो वर्षों तक तो यह बंद रहा लेकिन अब तो खनन की छूट दे दी गयी है. इस वजह से ईसीएल की खदानों पर खतरा मंडरा रहा है.