असम से गोर्खा को हटाने को रचा जा रहा षड्यंत्र : खनाल

कालिम्पोंग : गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा ने असम में लागू किये गए एनआरसी पर विरोध जताया है. गोजमुमो प्रमुख के विरोध करने के बाद गुरुवार को मोर्चा कलिम्पोंग जिला समिति ने भी भाजपा की ओर से असम में एनआरसी लागू करने पर विरोध जताया है. गोजमुमो नेताओं ने कहा है कि गोर्खा को असम से भगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 2:51 AM
कालिम्पोंग : गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा ने असम में लागू किये गए एनआरसी पर विरोध जताया है. गोजमुमो प्रमुख के विरोध करने के बाद गुरुवार को मोर्चा कलिम्पोंग जिला समिति ने भी भाजपा की ओर से असम में एनआरसी लागू करने पर विरोध जताया है. गोजमुमो नेताओं ने कहा है कि गोर्खा को असम से भगाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. दल के जिला प्रवक्ता भुवन पी.
खनाल ने कहा कि असम के गोर्खा देशहित में एवं क्षेत्र के विकास में जो योगदान देते आ रहे है उसपर कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता. उन्होंने असम में गोर्खा जाति द्वारा देशहित में किये गये योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि असम से गोर्खा जाति को हटाने के षड्यंत्र का मोर्चा कड़ा प्रतिवाद करेगी. पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दल के जिला समिति सचिव गायत्री मुखिया, पीआरओ कमल थापा एवं विद्यार्थी मोर्चा जिला अध्यक्ष दिपेन छेत्री भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version