सीबीआइ को स्वतंत्र रूप से काम करने दें
जलपाईगुड़ी : सीबीआइ को राजनीतिक मकसद से इस्तेमाल न किया जाये. सीबीआइ को स्वतंत्र रूप से काम करने का माहौल दिया जाये. ये बातें चिटफंड कंपनी सारधा के मीडिया विभाग के प्रमुख व तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने कही. शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेशी के दौरान संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते […]
जलपाईगुड़ी : सीबीआइ को राजनीतिक मकसद से इस्तेमाल न किया जाये. सीबीआइ को स्वतंत्र रूप से काम करने का माहौल दिया जाये. ये बातें चिटफंड कंपनी सारधा के मीडिया विभाग के प्रमुख व तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने कही. शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेशी के दौरान संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कुणाल ने कहा कि सीबीआइ ने सारधा कांड की जांच शुरू कर दी है, लेकिन राज्य पुलिस द्वारा उन्हें नये मुकदमे का आरोपी बनाया जा रहा है.
उनसे सिर्फ पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनका बयान रिकॉर्ड नहीं किया जा रहा है. पुलिस उन पर मानसिक रूप से अत्याचार कर रही है.जिला अदालत के एक मुहरी की मौत के कारण शनिवार को अदालत बंद थी. कोई वकील नहीं था. इस बीच कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच कुणाल घोष को यहां लाया गया.
इससे पहले न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों को उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गलत मामलों में उन्हें फंसाया है. कुणाल घोष ने राज्य सरकार पर तीखे हमले किये.