नौ को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन : समन पाठक
सिलीगुड़ी. मोदी सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी संगठनों ने नौ अगस्त यानी गुरुवार को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया. इसके तहत वामपंथी सिलीगुड़ी में एसडीओ दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. माकपा के भूतपूर्व सांसद व ट्रेड यूनियन सीटू के दार्जिलिंग जिला के सचिव समन पाठक ने शुक्रवार को […]
सिलीगुड़ी. मोदी सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी संगठनों ने नौ अगस्त यानी गुरुवार को देशव्यापी जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया. इसके तहत वामपंथी सिलीगुड़ी में एसडीओ दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.
माकपा के भूतपूर्व सांसद व ट्रेड यूनियन सीटू के दार्जिलिंग जिला के सचिव समन पाठक ने शुक्रवार को हिलकार्ट रोड स्थित जिला पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां कृषक विरोधी हैं. किसानों की ऋ ण माफी तो दूर की बात, उन पर कर्ज का बोझ बढ़ाया जा रहा है. यही वजह है कि देश भर में किसानों की खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे.
श्री पाठक का कहना है कि केंद्र की नीतियों के विरुद्ध नौ अगस्त को सभी वामपंथी दल व संगठन जेल भरो आंदोलन करेंगे. इसके तहत सिलीगुड़ी में भी एसडीओ दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इससे पहले दोपहर ढाई बजे स्थानीय एयरव्यू मोड़ से सटे महानंदा सेतु के नीचे से रैली निकाली जायेगी. रैली हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शनके सामने से होते हुए मल्लागुड़ी के विवेकानंद भवन स्थित एसडीओ दफ्तर के सामने पहुंचकर आंदोलन में तब्दील हो जायेगी.
इस आंदोलन में पूरे सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के कॉमरेड व किसान शिरकत करेंगे. इस आंदोलन में वाम मोर्चा के समस्त घटक दलों के अलावा सीपीआइ (एमएल) के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भी शामिल होंगे.