भाजपा प्रवक्ता के बयान की गोजमुमो ने की कड़ी निंदा

दार्जिलिंग : गोर्खा रेजिमेंट में नेपाल से आये हुये गोर्खा सिपाही होने का भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान को गोजमुमो ने कठोर शब्द में निंदा की है. एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के शो में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गोर्खा रेजिमेंट में नेपाल से आये हुये नेपाली लोग होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 1:41 AM
दार्जिलिंग : गोर्खा रेजिमेंट में नेपाल से आये हुये गोर्खा सिपाही होने का भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बयान को गोजमुमो ने कठोर शब्द में निंदा की है. एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के शो में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गोर्खा रेजिमेंट में नेपाल से आये हुये नेपाली लोग होने का बयान दिया था. भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी के इस तरह के बयान को गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कही है.
जारी किये गये विज्ञाप्ति में तमांग ने कहा है कि भाजपा प्रवक्ता ने इस तरह का बयान जारी करने से पहले एक बार जमीनी हकिकत क्या है, उसकी जानकारी लेना जरूरी था. भाजपा में दो नेपाली एवं गोर्खा सांसद हैं. जिसमें वर्तमान अवस्था में असम से आरपी शर्मा आज भी मौजूद हैं. इसी तरह से अन्य राजनीतिक दलों ने भी गोर्खा समुदाय से सांसद बनाकर सदन में भेज चुका है.
भाजपा प्रवक्ता के बयान से साफ जाहिर होता है कि भाजपा के मन में गोर्खाओं के बारे क्या सोच है. श्री तमांग ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किये जा रहे एनआरसी ने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र समेत तराई-डुआर्स और देश के विभिन्न प्रान्तों में रहने वाले गोर्खाओ पर भी प्रभाव पड़ने का संकेत भाजपा प्रवक्ता के बयान से साफ हो रहा है.
विगत के दिनों में हमलोगों ने दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से भाजपा नेता जसवंत सिंह फिर एसएस अहलुवालिया को गोर्खाओं की सुरक्षा हेतु सांसद बनाकर भेजा. हमलोगों के सांसद भी आज चुप हैं. विमल गुरूंग के बारे में दिल्ली से सिलीगुड़ी आकर बयानबाजी करने वाले एसएस अहलुवालिया चुप क्यौं हैं. गोर्खाओं के बारे नहीं बोल रहे हैं. विमल गुरूंग और रोशन गिरी भाजपा के हिमायती हैं. लेकिन वे लोग भाजपा पर नरम हैं.

Next Article

Exit mobile version