बालुरघाट में तृणमूल का शक्ति प्रदर्शन आज
बालुरघाट : लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के लिए 7 अगस्त को बालुरघाट में तृणमूल की ओर से विशाल जनसभा बुलायी गयी है. कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का टारगेट रखा गया है. पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ तृणमूल के सर्वभारतीय युवा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. […]
बालुरघाट : लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के लिए 7 अगस्त को बालुरघाट में तृणमूल की ओर से विशाल जनसभा बुलायी गयी है. कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोगों को जुटाने का टारगेट रखा गया है. पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ तृणमूल के सर्वभारतीय युवा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
इसको लेकर पूरे जिले को अभिषेक बनर्जी के फ्लेक्सों से सजाया गया है. लेकिन रात को किसी ने इन फ्लेक्सों में से अभिषेक बनर्जी का सिर काट लिया. घटना को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस में खलबली मच गयी है. पार्टी की ओर से बालुरघाट व तपन थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी.
मंगलवार को बालुरघाट में दक्षिण दिनाजपुर जिला तृणमूल के आह्वान पर जिले में प्रतिवाद सभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सभा में सांसद अभिषेक बनर्जी सहित तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव सुब्रतो बक्सी, तृणमूल युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी, तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी व फिरहाद हाकिम उपस्थित होंगे. बालुरघाट दिशारी मैदान में जनसभा का मंच तैयार हो रहा है. इसे लेकर बालुरघाट के तमाम रास्तों के दोनों किनारे पर अभिषेक बनर्जी के फ्लेक्स से सजाया गया है. लेकिन रात के अंधेरे में कुछ लोगों ने इन फ्लेक्सों से अभिषेक बनर्जी का सिर का हिस्सा काट दिया.
घटना को लेकर पार्टी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी. घटनास्थल पर स्थानीय तृणमूल नेता शंकर दत्त पहुंचे. उन्होने बताया कि रात के अंधेरे में भाजपा, सीपीएम व कांग्रेस के समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है. वह लोग तृणमूल के डरकर इस तरह का काम कर रहे है. वहीं भाजपा की ओर से महा सचिव बापी सरकार ने बताया कि यह तृणमूल के गुटीय विवाद कानतीजा है.