असम में रेल रोको का उत्तर बंगाल में व्यापक असर, चौतारा स्टेशन पर हंगामा

सिलीगुड़ी/अलीपुरद्वार : रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन सेवा पर भारी असर पड़ा है. शनिवार को अलीपुरद्वार डिवीजन तथा रंगिया के दो स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन की वजह से सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी सहित पूरे पूर्वोत्तर सीमा क्षेत्र में रेल सेवा अस्त-व्यस्त होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार ऑल असम कोच राजबंशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 2:20 AM
सिलीगुड़ी/अलीपुरद्वार : रेल रोको आंदोलन की वजह से ट्रेन सेवा पर भारी असर पड़ा है. शनिवार को अलीपुरद्वार डिवीजन तथा रंगिया के दो स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन की वजह से सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी सहित पूरे पूर्वोत्तर सीमा क्षेत्र में रेल सेवा अस्त-व्यस्त होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार ऑल असम कोच राजबंशी सम्मेलन की ओर से अलीपुरद्वार डिवीजन के चौतारा तथा तिनसुकिया डिवीजन के सिमुलगुड़ी स्टेशन में सुबह 6:00 बजे से रेल रोको आंदोलन शुरु किया गया.
यह लोग अपने लिए अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग सरकार से कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर इन लोगों ने रेल पटरियों पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी वजह से पूरे इलाके में रेल सेवाएं प्रभावित हुई. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गयी.जबकि 2 ट्रेनें रद्द कर दी गई. आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 500 से भी अधिक प्रदर्शनकारी रेल रोको आंदोलन में शामिल थे. इन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. उसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. पुलिस ने दिन के करीब 1:30 बजे के आसपास आंदोलनकारियों को खदेड़ दिया.
हांलाकि आंदोलनकारियों के पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं. उसके बाद धीरे-धीरे ट्रेन सेवा स्वभाविक करने की कोशिश की गई. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ पीजे शर्मा ने बताया है कि रेल रोको आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा. जबकि अलीपुरद्वार जंक्शन-कामाख्या तथा अलीपुरद्वार जंक्शन -न्यू जलपाईगुड़ी- रंगिया पैसेंजर को रद्द करना पड़ा.इसकी वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
दूसरी तरफ गुवाहाटी-बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस को फकीराग्राम, गोलागंज,न्यू कूचबिहार होकर रवाना किया गया. हालांकि दूरगामी ट्रेनें रद नहीं की गई है .श्री शर्मा ने आगे बताया कि ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई है. स्थिति को स्वभाविक करने की कोशिश की जा रही है.इससे पहले आन्दोलन से उत्तरपूर्व सीमांत रेलवे के असमगामी ट्रेन परिसेवा पर व्यापक असर पड़ा. असम के चौतारा स्टेशन पर रेल अवरोध से राजधानी एक्सप्रेस सहित कई लम्बी दूरी की ट्रेने रुकी रही.
न्यू अलीपुरद्वार में बेंगलुरु एक्सप्रेस, कोकड़ाझार स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस तथा न्यू कूचबिहार स्टेशन पर कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन रूकी रही. इसके साथ ही और चार लम्बी दूरी की ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया. इधर तेज गर्मी से आम यात्री भीषण परेशानी में फंस गये. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम चंद्रवीर रमण ने बताया कि एनजेपी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार एवं असम से बंगाल आने वाली ट्रेनें कोकड़ाझाड़, बोगाइगांव स्टेशन पर रोक देनी पड़ी. अलीपुरद्वार डिवीजन के रेल कंट्रोल बोर्ड की ओर से बताया गया है कि अप गरीब रथ को धूपगुड़ी स्टेशन पर रोक दिया गया है.
इधर,सोमवार को बारह बजे के करीब आन्दोलनकारी संगठन के अध्यक्ष व सचिव ने आन्दोलन रद्द करने की घोषणा की. लेकिन कुछ आन्दोलनकारी रेल अवरोध रद्द करने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस के साथ कुछ आन्दोलनकारियों की झड़प शुरू हुई. आन्दोलनकारी पुलिस पर रेलवे लाइन से पत्थर उठाकर फेंकने लगे. इस पत्थरबाजी में कई पत्रकार भी घायल हुए है. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. सीआरपी एवं सीआईएसएफ के जवानों को उतारा गया. पुलिस ने अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version