Advertisement
उपकरणों के अभाव के खिलाफ पॉलीटेक्निक कॉलेज में जड़ा ताला
तूफानगंज : शहर के सरकारी पालीटेक्निक कॉलेज में पर्याप्त उपकरणों के अभाव में प्रायोगिक कक्षाओं में आ रही परेशानी के विरोध में वहां के छात्र आंदोलित हैं. इससे बौखलाये इन छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के अध्यापकों और अशिक्षक कर्मचारियों को उनके कमरों में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. आंदोलनकारी छात्रों का कहना […]
तूफानगंज : शहर के सरकारी पालीटेक्निक कॉलेज में पर्याप्त उपकरणों के अभाव में प्रायोगिक कक्षाओं में आ रही परेशानी के विरोध में वहां के छात्र आंदोलित हैं. इससे बौखलाये इन छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज के अध्यापकों और अशिक्षक कर्मचारियों को उनके कमरों में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया.
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि अगर कॉलेज प्रशासन तय समय के अंदर उपकरण मुहैया कराने का लिखित आश्वासन नहीं देता है तो यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, कॉलेज के प्रभारी अध्यापक अनूपम बर्मन का कहना है कि यह सरकारी पालीटेक्निक कॉलेज होने के चलते कॉलेज के प्राचार्य सीधे तौर पर कोई उपकरण नहीं खरीद सकते. कॉलेज की ओर से उपकरणों की सूची संबंधित विभाग को भेजी गयी है. उसके लिये टेंडर की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. हालांकि प्रक्रिया पूरी होने में विलंब हो रहा है. प्रक्रिया पूरी होते ही उपकरण आ जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि चार साल पहले तूफानगंज में पालीटेक्निक कॉलेज की स्थापना की गयी थी. उस समय सर्वे इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के ट्रेड के साथ ही पढ़ाई शुरु हुई थी. इस साल से यहां सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी शुरु हो गयी है. यहां के छात्र छात्राओं का आरोप है कि चार साल के बाद भी कॉलेज में जरूरी उपकरणों का घोर अभाव है.
कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र संजय अधिकारी ने कहा कि जब तक कॉलेज प्रशासन उन्हें लिखित रुप से आश्वासन नहीं देता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. एक अन्य छात्र शिवम दास ने कहा कि आंदोलन में शामिल होने के लिये कॉलेज के एक अध्यापक ने उसे अपमानित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement