बागडोगरा एयर बेस में ‘फ्रीडम एडवेंचर कार्निवाल’ कल से
सिलीगुड़ी : 72वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर एयरफोर्स स्टेशन बागडोगरा ‘फ्रीडम एडवेंचर कार्निवाल’ नाम से सप्ताह भर का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इसका शुभारंभ 9 अगस्त यानी गुरुवार को नये बनाये गये ईएसी नोडल सेंटर के एडवेंचर पार्क में होगा. यह एडवेंचर पार्क दुनिया के विशालतम में से एक है, जहां जमीन, […]
सिलीगुड़ी : 72वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर एयरफोर्स स्टेशन बागडोगरा ‘फ्रीडम एडवेंचर कार्निवाल’ नाम से सप्ताह भर का कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इसका शुभारंभ 9 अगस्त यानी गुरुवार को नये बनाये गये ईएसी नोडल सेंटर के एडवेंचर पार्क में होगा. यह एडवेंचर पार्क दुनिया के विशालतम में से एक है, जहां जमीन, हवा और पानी में करने के लिए 62 गतिविधियां हैं.
कार्निवाल का उद्घाटन एयरफोर्स वाइव्ज वेलफेयर एसोसिएशन की स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौधरी के हाथों होगा. एयरफोर्स स्टेशन बागडोगरा के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कोमोडोर मनु चौधरी 15 अगस्त को होनेवाले समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
फ्रींडम एडवेंचर कार्निवाल के दौरान एयरफोर्स स्कूल बागडोगरा के 12 साल से अधिक के बच्चों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों की बुनियादी सैद्धांतिक जानकारी देने के साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जायेगी. इस दौरान वे साहसिक खेलों जैसे पॉवर हैंग ग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, जॉर्बिंग, रैपेलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग का भी आनंद ले सकेंगे.
कार्यक्रम का मकसद युवाओं में साहसिक भावना पैदा करना और विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों के तौर-तरीकों से वाकिफ कराना है. इसके जरिये न सिर्फ उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे सशस्त्र बलों में जाने के लिए भी उन्मुख होंगे. इस दौरान छात्रों के लिए देश में सबसे बड़ी साहसिक गतिविधियां आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है.
एयरफोर्स स्टेशन बागडोगरा ‘नो योर फोर्सेज’ नाम से एक प्रदर्शन भी आयोजित करेगा, जो स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों और आम जनता के लिए होगी. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों, मिसाइल प्रणालियों आदि को प्रदर्शन के लिए रखा जायेगा. इसके जरिये लोग देश की हवाई ताकत से रूबरू हो सकेंगे. यह प्रदर्शनी 11 अगस्त को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक और 12 अगस्त को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी.