पढ़ाई में आर्थिक तंगी नहीं है बाधा
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 स्थित जहांगीरी मुहल्ला कम्यूनिटी हॉल में रविवार को अंजुमन तरक्की उर्दू सोसाइटी की आसनसोल शाखा की ओर से कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. अवसर पर कक्षा 10 व 12 वीं पास करने वाले करीब 150 छात्र-छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ने को लेकर मार्गदर्शन दिया […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 स्थित जहांगीरी मुहल्ला कम्यूनिटी हॉल में रविवार को अंजुमन तरक्की उर्दू सोसाइटी की आसनसोल शाखा की ओर से कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. अवसर पर कक्षा 10 व 12 वीं पास करने वाले करीब 150 छात्र-छात्राओं को शिक्षा में आगे बढ़ने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया.
अब्दुल जलील ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, वहीं शिक्षक मो. सुलेमान, शिक्षक मोहम्मद नूर अइन (कोलकाता), शिक्षक मोहम्मद मुमताज अली (कोलकाता), शिक्षक तनवीर अंजिम फरावी, शिक्षक इजाज अफजल आदि ने संबोधित किया.
शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक तंगी कभी भी बाधा नहीं बन सकती. विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं व सरकार की ओर से शिक्षा के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू की गयी है. अपनी योग्यता अनुसार ही विषय व स्कूल आदि का चयन करें, ताकि भविष्य में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं आये.
अवसर पर छात्रों ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सभी क्षेत्रों में होने चाहिए. ताकि छात्रों को कैरियर में आगे बढ़ने के लिए बेहतर मार्गदर्शन मिले. मौके पर आयोजकों ने ऐसे आयोजन आगे भी जारी रखने की बात कहीं.