जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में दस वर्ष की एक स्कूली छात्रा के साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में एक वैन रिक्शा चालक रोहित राय को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार रात छात्रा के परिवार ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करायी थी. उसी दिन देर रात में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी जलपाईगुड़ी के असम मोड़ के वैरागीपाड़ा का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक रोहित राय काफी दिनों से पीड़ित छात्रा को स्कूल ले जाता था. छात्रा के पिता का आरोप है कि इसी दौरान वह उनकी बेटी के साथ अश्लील व्यवहार करता था और किसी को कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी देता था. छात्रा के पिता कामकाज के सिलसिले में दूसरे जिले में रहते हैं. छात्रा अपनी मां के साथ जलपाईगुड़ी में रहती है. बुधवार रात को छात्रा ने अपने पिता को फोन करके कहा कि वह वैन वाले काकू के साथ स्कूल नहीं जायेगी. इसके बाद बच्ची से पूछताछ करने पर सारा मामला सामने आया.