15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा
बागडोगरा : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खुफिया सूत्रों ने हमले की आशंका जताई है. इसके लिए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भी भेजी गई .है जिसको देखते हुए देश के विभिन्न संवेदनशील एयरपोर्टों के साथ-साथ बागडोगरा […]
बागडोगरा : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खुफिया सूत्रों ने हमले की आशंका जताई है. इसके लिए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भी भेजी गई .है जिसको देखते हुए देश के विभिन्न संवेदनशील एयरपोर्टों के साथ-साथ बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
बागडोगरा एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि कल 10 अगस्त है आम लोगों की एंट्री एयरपोर्ट पर नहीं होगी. सिर्फ वही यात्री एयरपोर्ट के अंदर जा सकते हैं जिनको उड़ान भरना है. यात्री के साथ जाने वाले परिवार के सदस्य तथा अन्य लोगों को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.एंट्री टिकट की बिक्री पर भी 20 अगस्त तक रोक लगा दी गई है.
एयरपोर्ट सूत्रों ने आगे बताया है कि 10 अगस्त से 20 अगस्त तक बागडोगरा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रहेगा. यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गई है. 21 तारीख से स्थिति स्वभाविक होने की जानकारी एयरपोर्ट सूत्रों ने दी. 21 तारीख से एंट्री टिकट भी जारी होने लगेगी.