बाबाधाम जा रहे तीर्थयात्री की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज

इस्लामपुर : सड़क हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी. घटना को लेकर इस्लामपुर थाना के चौरंगी मोड़ इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण तनाव छा गया. इलाके में जाम को लेकर जनता-पुलिस के बीच विवाद छिड़ गया. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस्लामपुर थाना पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 3:20 AM
इस्लामपुर : सड़क हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी. घटना को लेकर इस्लामपुर थाना के चौरंगी मोड़ इलाके के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण तनाव छा गया. इलाके में जाम को लेकर जनता-पुलिस के बीच विवाद छिड़ गया. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस्लामपुर थाना पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. कमबैट फोर्स को बुलाया गया. घटना से लगभग दो घंटों तक सड़क पर जाम लगा रहा.
जानकारी मिली है कि एक छोटी गाड़ी सिलीगुड़ी से बैद्यनाथधाम के लिए रवाना हुई इस्लामपुर के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौरंगी मोड़ इलाके में नियंत्रण खो दिया. उसने एक ट्रक पीछे धक्का मार दिया. इससे छोटी गाड़ी के सामने का हिस्सा पूरी तरह से टूट फूट गया. स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के बाद छोटी गाड़ी से चार तीर्थयात्रियों को निकालकर उसे इस्लामपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया.
इस्लामपुर महकमा अस्पताल में फूलबाड़ी के पासवान बस्ती निवासी प्रभु पासवान (50) को मृत बता दिया गया. जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है.इधर देरी से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों को गुस्सा भड़क उठा. उत्तेजित जनता ने दमकलकर्मियों को लौटा दिया. लोगों को कहना है कि हर रोज शाम होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम बढ़ने लगता है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या होती है. पुलिस ने घटना में टोटो चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस्लामपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version